आंख दिखाने की गलती मत करो पाकिस्तान! क्या फिर घर में घुसकर मारने की तैयारी कर रहा है ईरान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईरान ने मंगलवार की रात बलूच आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसके बाद से तनाव जारी है. इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है. जानें ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | January 20, 2024 9:56 AM
an image

ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. दोनों देशों के द्वारा एक-दूसरे पर किये गये हमले के बाद आंख दिखाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ताजा जानकारी के अनुसार, ईरान ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच एयर डिफेंस ड्रिल शुरू की है जिससे टेंशन के बढ़ने के आसार हैं. आपको बता दें कि 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तानी के बलूचिस्तान प्रांत में हमला किया था. पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क ने हमले के बाद कहा था कि आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में हवाई हमले किए. 18 जनवरी को दक्षिण पूर्व ईरान में पाकिस्तान के जवाबी हमलों के बाद पूरी दुनिया चिंता में है. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में 9 लोग मारे गए.

एयर स्ट्राइक के बाद इस्लामाबाद ने ईरानी राजदूत को देश से निष्कासित करने का काम किया था. इस बीच ईरान अपनी एयर डिफेंस ड्रिल के दौरान विभिन्न मिसाइलें लॉन्च करने में लगा हुआ है. ड्रोन अटैक का अभ्यास भी किया जा रहा है. फाइटर जेट उड़ान भरते आकाश में नजर आ रहे हैं. ईरानी एयर डिफेंस फोर्स के कमांडर, ब्रिगेडियर जनरल अलीरजा सबाहिफर्द की ओर से बताया गया कि ईरान का एयर पावर मजबूत है और इन अभ्यासों ने इसमें सुधार किया है. उन्होंने कहा कि ईरान के दुश्मनों को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए. हमारे देश को कोई आंख दिखाने की गलती न करे, नहीं तो करारा जवाब दिया जाएगा.

क्यों ईरान ने किया हमला जानें

ईरानी समाचार एजेंसी ‘तसनीम’ ने पिछले दिनों कहा था कि पाकिस्तान में जैश-अल-धुल्म (जैश-अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों को विशेष रूप से टारगेट किया गया और इसे ध्वस्त कर दिया गया. दरअसल ईरान ने बार-बार कहा है कि आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल उसके सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके ठिकाने हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version