Iran Attack Israel: ईरान और इजराइल में छिड़ी जंग, मिसाइल और ड्रोन से ईरान ने किया हमला
Iran Attack Israel: ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है. वहीं, इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बैठक में उन्होंने इजराइल के खाथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई. जर्मनी समेत कई और देशों ने भी ईरान के हमले की निंदा की है.
By Pritish Sahay | April 14, 2024 1:01 PM
Iran Attack Israel: ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है. हालांकि ईरानी ड्रोन को इजरायल के आयरन डोम ने रोक लिया है. वहीं हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि ईरान ने अपने क्षेत्र से इजरायल पर कई हमले किए हैं. वहीं ईरान के हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स हाईअलर्ट पर है. इजराइली वायु सेना को जवाबी हमले के लिए तैयार रखा गया है. वहीं ईरान के हमले के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राजधानी तेल अवीव में वॉर कैबिनेड की मीटिंग बुलाई है.
#WATCH | Tel Aviv: Iranian drones intercepted by Israel's Iron Dome, as Iran launches a drone attack against Israel by sending thousands of drones into its airspace.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक
इधर, इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले को लेकर अमेरिका पूरी तरह सतर्क हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ इमरजेंसी बैठक की. बाइडेन ने बैठक में एक बार फिर दोहराया कि वो ईरान के खिलाफ इजराइल के साथ खड़ा है. बाइडेन ने कहा कि इजराइल की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है.
I just met with my national security team for an update on Iran’s attacks against Israel. Our commitment to Israel’s security against threats from Iran and its proxies is ironclad. pic.twitter.com/kbywnsvmAx
ईरान के हमले के बीच संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान के हमले के बीच मैंने रात में ही सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि मैंने परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की. साथ ही कहा है कि परिषद स्पष्ट रूप से इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा करे और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की घोषणा करे.
Ambassador of Israel to the UN, Gilad Erdan tweets, "I sent an urgent letter tonight to the President of the Security Council. I demanded the urgent convening of the council and demanded that the council unequivocally condemn Iran's attack on Israel and declare the Revolutionary… pic.twitter.com/tSy02TSiLq
वहीं इजराइल पर ईरान के हमले की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ईरान की ओर से इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.
The attack on Israeli territory that Iran launched tonight is unjustifiable and highly irresponsible. Iran risks a further escalation in the region. Germany stands by Israel and we will discuss the situation with our allies.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) April 14, 2024