Iran Missile Attack on Israel: ईरान ने इजराइल पर सबसे बड़ा बोल दिया है. ईरान ने सैकड़ों मिसाइल से इजराइल पर हमला किया है. पूरे इजराइल में खतरे का अलार्म बज रहा है. हजारों लोग बंकरों में छिप गये हैं. खाड़ी में युद्ध अब और एक कदम आगे बढ़ गया है. इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है.बता दें, अमेरिका ने पहले की ऐसे किसी हमले की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पूरे देश में बजी खतरे की घंटी
ईरान के हमले के साथ ही पूरे इजराइल में खतरे की घंटी बज उठी है. इजराइली सेना ने बताया कि ईरान ने इजराइल पर मिसाइल दागी हैं और देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं. इजराइल वासियों से ऐसी जगहों पर शरण लेने को कहा गया है जो बम हमलों से बचाव वाले आश्रय स्थलों के करीब हों. वहीं, इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
अमेरिका ने दिया मिसाइल गिराने का आदेश
इजराइल पर ईरान के हमले के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है. अमरेका इजराइल के बचाव में एक बार फिर आ गया है. अमेरिकी ने अपनी सेना से कहा है कि वो ईरान के मिसाइल को रास्ते में ही गिरा दें.
ईरान ने कहा यह हमले की पहली खेप
इजराइल पर मिसाइलों के हमले के बाद ईरान का पहला बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने हमले के बाद कहा कि यह पहली खेप है. साफ है कि ईरान ने एक बड़ी रणनीति बना ली है. वहीं इजराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजराइल पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं और इसके साथ ही देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं. सेना ने कहा कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और इजराइल ने निवासियों को बंकरों में जाने का आदेश दिया है. तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई धमाके सुने गए, हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके मिसाइल के गिरने की थीं या इजराइली सुरक्षा बलों द्वारा हमलों को रोके जाने की थीं.
ईरान ने ली हमले की जिम्मेदारी
सरकारी टेलीविजन के अनुसार ईरान ने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागने की जिम्मेदारी ली है. अपने बयान में ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला और रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान का जिक्र किया है. जो पिछले हफ्ते बेरूत में एक इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे. इसमें हमास के एक शीर्ष नेता इस्माइल हनीयाह का भी ज़िक्र किया गया, जिनकी जुलाई में तेहरान में एक संदिग्ध इज़राइली हमले में मौत हो गई थी. ईरान ने चेतावनी दी कि यह हमला केवल एक पहली लहर है. वहीं, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने इजराइल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
#WATCH | Hebron, West Bank: A wave of missiles seen over West Bank as Iran strikes at Israel.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
(Source: Reuters) pic.twitter.com/yJbTBSB335
इजराइल की सेना के किया ट्वीट
इधर इजराइल वायु सेना ने ट्वीट किया है कि वायु सेना के विमानों ने बेरूत में हमाम होसैन डिवीजन के कमांडर आतंकवादी डी अल-फकर हनावी को मार डाला गया है. ठीक उसी समय जब आतंकवादी मुहम्मद जाफ़र काटज़िर को मार गिराया गया. ईरान और उसके सहयोगियों से लेबनान में हिज़्बुल्लाह को हथियारों के हस्तांतरण के लिए यूनिट का कमांडर था, जिसे आज समाप्त कर दिया गया. आईडीएफ ने कहा कि इजराइल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला करना जारी रखेगा. भाषा इनपुट के साथ
Israel Air Force tweets, "The Air Force planes… killed the terrorist D. Al-Faqar Hanawi, the commander of the 'Hamam Hossein' division in Beirut, at the same time as the killing of the terrorist Muhammad Jaafar Katzir, the commander of the unit for the transfer of weapons from… pic.twitter.com/EmRLiZENAg
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Also Read: Third World War: तीसरे विश्वयुद्ध की आहट! बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान
रिपोर्ट में हुआ नसरल्लाह की मौत पर बड़ा खुलासा, जहरीले धुएं में गई थी नसरल्लाह की जान, देखें वीडियो
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब