Iran-Israel War: सीजफायर के बाद ईरान का कोहराम, 6 इजरायली की मौत
Iran-Israel War: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का 12वां दिन तनावपूर्ण बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने "पूर्ण और समग्र युद्धविराम" की घोषणा की, लेकिन ईरान ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. ईरान ने साफ किया है कि जब तक इजरायल अपने हमले नहीं रोकता, वह पीछे नहीं हटेगा. इस बीच इजरायली हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है. जानिए अब तक का ताजा अपडेट
By Ayush Raj Dwivedi | June 24, 2025 10:26 AM
Iran-Israel War: मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण हालात के बीच ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध का आज 12वां दिन है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच “पूर्ण और समग्र युद्धविराम” की घोषणा कर दी. हालांकि इस पहल को ईरान ने सिरे से खारिज कर दिया है. ईरान के तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे है. जानकारी के अनुसार आज इजरायली हमले में 6 लोगों की मौत हुई है.
ईरान का जवाब अब कोई समझौता नहीं
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्रम्प की घोषणा के कुछ घंटों बाद स्पष्ट किया कि युद्धविराम को लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ईरान इस युद्ध को जारी नहीं रखना चाहता, बशर्ते इज़राइल अपने सैन्य हमले रोक दे. अराघची ने कहा, “अगर इज़राइली शासन तेहरान समयानुसार सुबह 4 बजे से पहले अपने अवैध आक्रमण को रोक देता है, तो हमारे पास प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है.”
बगदाद के पास सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर एक अज्ञात ड्रोन द्वारा हमला किया गया. इराकी सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ड्रोन ने अड्डे पर मौजूद सेना के रडार सिस्टम को निशाना बनाया. बगदाद ऑपरेशन कमांडर के अनुसार, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अस्थिरता के संकेत देती है.