इजरायल की जेब पर जंग की मार! हर दिन खर्च हो रहा इतना, रिपोर्ट जानकर चौंक जाएंगे आप

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच आठ दिनों से जारी युद्ध अब भारी आर्थिक बोझ बन चुका है. मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स से हो रहे हमलों में इजरायल को अब तक 500 अरब रुपये से अधिक खर्च करने पड़े हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल शुरुआती 48 घंटों में ही 125 अरब रुपये खर्च हो चुके थे.

By Ayush Raj Dwivedi | June 20, 2025 11:47 AM
an image

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध अब न सिर्फ राजनीतिक और सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी भारी पड़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच पिछले आठ दिनों से लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स से हमले हो रहे हैं. इजरायल को इस युद्ध में अब तक करीब 500 अरब रुपये से अधिक खर्च करने पड़ चुके हैं.

शुरुआती 48 घंटों में ही 125 अरब रुपये खर्च

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध के शुरुआती 48 घंटों में ही इजरायल ने करीब 1.4 बिलियन डॉलर (125 अरब रुपये) खर्च कर दिए थे. यह आंकड़ा Ynet News और इजरायली डिफेंस फोर्स के रिटायर्ड ब्रिगेडियर की रिपोर्ट पर आधारित है. इस खर्च में मिसाइल लॉन्चिंग, फाइटर जेट ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं.

अब रोजाना 62 अरब रुपये खर्च हो रहा

जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है, इजरायल का दैनिक सैन्य खर्च भी आसमान छूने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल को ईरान के खिलाफ सैन्य अभियानों पर हर दिन 725 मिलियन डॉलर (लगभग 62 अरब रुपये) खर्च करने पड़ रहे हैं.

किस पर कितना खर्च हो रहा?

  • जेट ईंधन और हथियार: प्रतिदिन 300 मिलियन डॉलर (26 अरब रुपये)
  • रिजर्व सैनिकों की तैनाती: 27 मिलियन डॉलर (2.33 अरब रुपये) प्रतिदिन
  • मिसाइल इंटरसेप्टर्स: हर हमले के जवाब में भारी खर्च
  • नुकसानग्रस्त इमारतों की मरम्मत: अरबों की अतिरिक्त लागत

अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ

युद्ध के चलते इजरायल की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त दबाव बढ़ गया है. घरेलू उत्पादन प्रभावित हुआ है, और आम नागरिकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह युद्ध लंबा चला, तो इजरायल को अपने वित्तीय संसाधनों पर गंभीर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें.. Iran Israel Tension: कौन हैं वो तीन राजकुमारी जो कर सकती हैं ईरान पर राज

यह भी पढ़ें.. Benjamin Netanyahu : क्यों नहीं हो पा रही बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी? वजह आई सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version