सायरन की गूंज, आसमान से आफत… ईरान-इजरायल युद्ध के ये 3 वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Iran Israel War Video: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग में अब तक 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी जा चुकी हैं. येरुसलम और तेल अवीव समेत कई शहरों में धमाकों से तबाही और सायरनों की गूंज मची हुई है. आइए आपको तबाही के कुछ वीडियो भी दिखाते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | June 16, 2025 1:44 PM
an image

Iran Israel War Video: पश्चिम एशिया एक बार फिर जंग के मुहाने पर खड़ा है. ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर रही हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

ईरान ने पिछले 24 घंटे में इजरायल पर 100 से अधिक मिसाइलें दागने का दावा किया है. हमला येरुसलम, तेल अवीव, हाइफा और अशकलोन जैसे प्रमुख शहरों पर हुआ है. मिसाइलों की बौछार के बीच सायरन गूंजते रहे और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए. कई स्थानों पर धमाकों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें तबाही साफ देखी जा सकती है.

इजरायल के पलटवार से तेहरान जल रहा है

इजरायल ने भी ईरान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए तेहरान समेत कई शहरों को निशाना बनाया है. इजरायली फोर्स ने ईरान के रक्षा मंत्रालय, एयर डिफेंस सिस्टम और विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग पर हमला किया है. ईरानी विदेश राज्य मंत्री ने तबाही की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मंत्रालय की इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है.

फोर्डो न्यूक्लियर साइट के पास धमाके

ईरान की बेहद संवेदनशील फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास भी धमाकों की खबर है. ईरानी शहर कोम के बाहर इस साइट पर हुए धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह इलाका ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुख्य केंद्र माना जाता है.

नागरिकों को दी जा रही धमकियां

ईरान ने इजरायल के नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जान बचानी है तो कब्जे वाली जमीन छोड़ दें. दूसरी ओर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा कि “तेहरान जल रहा है, लेकिन हम आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version