Iran-Israel War : तेहरान में रह रहे भारतीयों का क्या होगा? दूतावास ने कहा– सुरक्षित स्थान पर चले जाएं

Iran-Israel War : ईरान-इजराइल संघर्ष तेज होने के बीच तेहरान में भारतीयों को दूतावास से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. जानें दूतावास की ओर से और क्या कहा गया?

By Amitabh Kumar | June 17, 2025 11:39 AM
an image

Iran-Israel War : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार लोगों से खास अपील की.  दूतावास की ओर से सभी भारतीय नागरिकों से अपील की गई कि वे तुरंत दूतावास से संपर्क करें और अपना पता व मोबाइल नंबर साझा करें. दूतावास ने भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIO) को सलाह दी है कि यदि संभव हो तो वे अपने साधनों से तेहरान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ क्या लिखा?

तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें. कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109.’’ यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी हमले किए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप जी7 शिखर सम्मेलन से रवाना

मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए. ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बयान में कहा गया, ‘‘नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप).’’

इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी

इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित इमरजेंसी हेल्पलाइन स्थापित की है. इसमें कहा गया है, ‘‘केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version