हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, जानें क्या बात आई सामने
हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. इस संबंध में सरकारी टीवी की ओर से खबर दी गई है.
By Amitabh Kumar | May 20, 2024 11:02 AM
Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ebrahim Raisi), विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आई थी. इसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी , विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिले हैं.
पहले ईरान के सरकारी टीवी ने हादसे को लेकर बताया था कि ईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. आपको बता दें कि उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
Iran's Press TV tweets, "President Raeisi, along with Foreign Minister Hossein Amir-Abdollahian, East Azarbaijan Gov. Malek Rahmati, East Azarbaijan Imam of Friday Prayer Mohammad Ali Ale-Hashem, & several other passengers, has been martyred in a helicopter crash in northwest of… https://t.co/mEYBiEJixrpic.twitter.com/1O4QqMqfGk
आपको बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन के साथ-साथ मिसाइल हमला किया था. यही नहीं, ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच चुका है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की उम्र 63 वर्ष थी और वे एक कट्टरपंथी नेता के रूप में पहचाने जाते थे. उन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह लेते भविष्य में नजर आते. रईसी ने ईरान के 2021 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज थी.