Iran Israel War: ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर की गाड़ी के उड़े चिथड़े, इजराइल ने दागी घातक मिसाइल, देखें वीडियो

Iran Israel War: ईरान और इजराइल के बीच लगातार दो सप्ताह से जंग जारी है. दोनों ओर से घातक मिसाइलें दागी जा रही हैं. जिससे भारी नुकसान हो रहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने घातक मिसाइल से ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर को उठा दिया है. इजराइली सेना ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | June 21, 2025 6:41 PM
an image

Iran Israel War: इजराइल ने दावा किया है कि उसने कुद्स फोर्स की हथियार हस्तांतरण इकाई के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को मार दिया है, जो हिज्बुल्ला और हमास को हथियार मुहैया कराने के लिए जिम्मेदार था. सेना ने कहा कि बेहनाम शाहरियारी की मौत पश्चिमी ईरान में यात्रा करते समय कार में हुई. इजराइल ने कुद्स फोर्स के कमांडर की गाड़ी पर मिसाइल से हमला किया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले इजराइल ने दावा किया कि कुद्स फोर्स के लिए फलस्तीन कोर के कमांडर सईद इजादी की कोम शहर के एक अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई है. कुद्स फोर्स रिवॉल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य व खुफिया अभियान चलाती है. इजराइली अधिकारी ने बताया कि ईरान के ड्रोन बल के कमांडर की भी शुक्रवार रात मौत हो गई.

इजराइल ने वीडियो के साथ कुद्स फोर्स कमांडर के मारे जाने का किया दावा

इजराइली डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर के मारे जाने का दावा किया. डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाला और लिखा, “IRGC में कुद्स फोर्स के हथियार हस्तांतरण इकाई के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को पश्चिमी ईरान में IDF द्वारा किए गए सटीक हमले में समाप्त कर दिया गया. शाहरियारी ईरानी शासन से लेकर मध्य पूर्व में उसके प्रॉक्सी तक सभी हथियारों के हस्तांतरण के लिए जिम्मेदार था. पश्चिमी ईरान में यात्रा करते समय उन्हें इजरायल से 1,000 किलोमीटर से अधिक दूर मार दिया गया. उनका खात्मा युद्ध के दौरान IDF द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद इजरायल के आसपास के आतंकवादी संगठनों की फिर से संगठित होने और मजबूत होने की क्षमता के लिए एक गंभीर झटका है.”

इजराइल ने ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर किया हमला

इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया और निशाना बनाकर किए गए हमलों में तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की मौत हो गई. शनिवार सुबह इस्फहान में एक पर्वत के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया, जहां एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने दो बार परमाणु अनुसंधन सुविधा पर हमला किया. इजराइली सेना के एक अधिकारी के अनुसार निशाने पर दो सेंट्रिप्यूज उत्पादन स्थल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version