Iran Israel War: ईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार
Iran Israel War: ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक मालवाहक जहाज पर धावा बोला और उसे शनिवार को जब्त कर लिया.
By ArbindKumar Mishra | April 13, 2024 10:31 PM
Iran Israel War: Iran Israel War: ईरान-इजराइल के बीच जारी तनाव के बीच ईरान ने इजराइल के एक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है, जहाज यूएई से भारत आ रहा था. जहाज में पुर्तगाल का झंडा भी लगा था. जहाज कब्जे में लिए जाने की खबर के बीच इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया और ईरान को धमकी दी. इजरायली सेना ने कहा, अगर तेहरान ने स्थिति को और बिगाड़ा तो गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. इस बीच ईरान की सरकार संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किये जाने की पुष्टि की है. इससे पहले, एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को मिले एक वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं.
जहाज में 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार
ईरान ने जिस जहाज को अपने कब्जे में लिया है. उसमें 17 भारतीय नागरिक भी सवार हैं. ईरान द्वारा जब्त किये गए जहाज के संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने कहा, हम जानते हैं कि एक मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक हैं. हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं.
We are aware that a cargo ship ‘MSC Aries’ has been taken control of by Iran. We have learnt that there are 17 Indian nationals onboard. We are in touch with the Iranian authorities through diplomatic channels, both in Tehran and in Delhi, to ensure the security, welfare and…
पश्चिम एशिया के एक रक्षा अधिकारी ने ईरान और पश्चिमी देशों में तनाव के बीच सामने आई इस घटना के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. हमले की जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी. इसने कहा था कि यह घटना अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में हुई.
जहाज पर कब्जे का वीडियो वायरल
जहाज पर कब्जे का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं. वीडियो में हमला होते देखा जा सकता है जिसकी जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी. उसने अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में पोत पर सवार होने का कोई विवरण नहीं दिया था.
ईरान ने शुरू में जहाज को जब्त करने की बात से किया था इनकार
एक ओर इजराइल ने जहाज को कब्जा करने का दावा किया है. तो दूसरी ओर ईरान ने पहले किसी जहाज को जब्त करने की बात स्वीकार नहीं की थी और न ही इस घटना के बारे में सरकारी मीडिया ने कोई खबर दी थी. ईरान ने 2019 से जहाजों को जब्त करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वह अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है और पश्चिमी देशों से बढ़ते तनाव के बीच जहाजों पर कई हमले हुए हैं.
भारत ने इजराइल और ईरान की यात्रा नहीं करने की दी सलाह
सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों से ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा. इससे पहले 64 भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था इस महीने की शुरुआत में इजराइल के लिए रवाना हुआ था और भारत से 6,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को अप्रैल और मई में इजराइल के लिए रवाना होना था.