गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट के आतंकी ने पूछताछ में कबूला, कहा- बदला लेने के लिए बना रहा था हमले का प्लान

रिपोर्ट में एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि, गिरफ्तार आरोपी अप्रैल महीने से लेकर जून तक तुर्की में था जहां उसे आईएसआईएस के एक नेता ने आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 8:15 PM
an image

भारत के एक नेता को सुसाइड अटैक से मारने की योजना बनाने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आयी है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में हमलावर ने खुद स्वीकार किया है कि वो बदला लेने के इरादे से भारत में बीजेपी के एक बड़े नेता पर हमला करने की योजना बना रहा था.

रिपोर्ट में एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि, गिरफ्तार आरोपी अप्रैल महीने से लेकर जून तक तुर्की में था जहां उसे आईएसआईएस के एक नेता ने आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था.

गिरफ्तारी आतंकी हमलावर के साथ आईएस नेताओं ने टेलीग्राम पर भी संपर्क किया था इसके अलावा इस्तांबुल में व्यक्तिगत रूप से आईएस ने इसके साथ बैठक की थी.

गौरतलब है कि, रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक हमलावर को सोमवार को गिरफ्तार किया. ये हमलावर बीजेपी के किसी बड़े नेता को सुसाइड अटैक में मारने की योजना बना रहा था.

रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनके अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के एक सदस्य, एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है, जो भारत के बड़े नेता को मारने की साजिश बना रहा था.

रूसी समाचार एजेंसी का इस बारे में कहना है कि FSB ने रूस में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की पहचान की है और उसे हिरासत में भी लिया है.

गिरफ्तार आरोपी मध्य एशियाई क्षेत्र के एक देश का मूल निवासी है. उन्होंने सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक के खिलाफ खुद को उड़ाकर एक आतंकवादी कार्य करने की योजना बनाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version