Island Sale : 80 साल बाद पहली बार बिक रहा है यह द्वीप, जानें कितनी रखी गई कीमत

Island sale : हर साल स्कॉटलैंड में कुछ द्वीप बिकते हैं, लेकिन शूना द्वीप अपनी 1,100 एकड़ की बड़ी जमीन की वजह से खास है. इस द्वीप पर प्राकृतिक जंगल और हरियाली से भरे खुले मैदान हैं. शूना द्वीप के बारे में जानें और भी खास बातें.

By Amitabh Kumar | June 27, 2025 6:46 PM
an image

Island sale : स्कॉटलैंड के पास स्थित एक खूबसूरत द्वीप शूना आइलैंड बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.5 मिलियन पाउंड रखी गई है. यह द्वीप करीब 80 साल बाद पहली बार बिक रहा है. शूना आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट के पास है और इसे नाइट फ्रैंक और सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी जैसी प्रमुख प्रॉपर्टी कंपनियों के माध्यम से बेचा जा रहा है. नाइट फ्रैंक के टॉम स्टीवर्ट-मूर के अनुसार, हर साल कुछ स्कॉटिश द्वीप बिकते हैं, लेकिन 1,100 एकड़ में फैले इस द्वीप का आकार और विशेषता इसे सबसे अलग बनाती है.

स्कॉटलैंड में कई छोटे-छोटे प्राइवेट द्वीप

स्कॉटलैंड में कई छोटे-छोटे प्राइवेट द्वीप हैं जो अमीर लोगों के लिए एकांत और शांति का स्थान माने जाते हैं, लेकिन इन तक पहुंचना अक्सर कठिन होता है. हालांकि, शूना द्वीप इस मामले में अलग है. टॉम स्टीवर्ट-मूर के अनुसार, यह द्वीप बाकी द्वीपों की तुलना में काफी आसानी से पहुंचने योग्य है. उन्होंने बताया कि ग्लासगो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा केवल 30 मिनट में शूना द्वीप पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा, “यहां पहुंचना बहुत आसान है, और यही इसकी सबसे खास बात है.” यह सुविधा इसे और आकर्षक बनाती है.

द्वीप पर कुल आठ रिहायशी मकान

शूना द्वीप पर इस समय कुल आठ रिहायशी मकान हैं, जिनमें से सात मकान छुट्टियों में किराए पर दिए जाते हैं. यहां एक पुराना किला भी मौजूद है, जिसे 20वीं सदी की शुरुआत में न्यूजीलैंड के सैनिक और साहसी जॉर्ज बकली ने बनवाया था. वे इस द्वीप के पहले मालिकों में से थे. नाइट फ्रैंक के टॉम स्टीवर्ट-मूर ने कहा, “किले की जगह वाकई कमाल की है.” उन्होंने आगे कहा, “यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है.” उन्होंने यह भी बताया कि नए मालिक चाहें तो किले को दोबारा बनवाकर एक शानदार घर बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए सरकारी अनुमति लेनी होगी.

स्टीवर्ट-मूर ने बताया कि इस द्वीप पर प्राकृतिक जंगल और हरियाली से भरे खुले मैदान हैं. इसके अलावा यहां पथरीले किनारे और रेत वाले सुंदर समुद्र तट भी हैं. द्वीप पर कई पहाड़ियां भी हैं, जहां से चारों तरफ का शानदार नजारा दिखाई देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version