Israel-Hezbollah war: हिजबुल्लाह ने एक साथ दागे 10 रॉकेट, इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम नहीं कर पाया सामना
हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में बड़े हमले किए हैं. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगातार 10 रॉकेट दागे हैं. इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम इन रॉकेट को नष्ट कर पाने में नाकाम रही.
By Prerna Kumari | August 12, 2024 11:34 AM
Israel-Hezbollah war: हिजबुल्लाह ने इजरायल के हमलों का लगातार जवाब देना शुरू कर दिया है. उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह ने बड़े हमले किए हैं. इजरायल टाइम्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने 10 रॉकेट दागे हैं. इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम इन रॉकेट को नष्ट कर पाने में नाकाम रही. हालांकि इस हमले में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
यह भी देखें
हिजबुल्लाह ले रहा है बदला
इजरायल ने हाल ही में हमला करके हिजबुल्लाह के दक्षिणी लेबनान में हमास के एक प्रमुख अधिकारी की हत्या की थी. हिजबुल्लाह के अधिकारियों ने कहा है कि यह हमला उसी हत्या का जवाब था. इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में सफेद शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक इजरायली बेस पर ड्रोन से कई हमले किए थे. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि इस बेस में इजरायली आपातकालीन गोदाम स्थित है इसीलिए यहां के सैनिकों और अधिकारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है और उन पर सीधा हमला किया गया है.
इससे पहले एक इजरायली ड्रोन हमले में शुक्रवार को सिडोन शहर के पूर्व में हमास के अधिकारी समर अल–हज की मौत हो गई थी. इजरायली ड्रोन और लड़ाकू विमान ने लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में दिन में 6 गांव और कस्बों पर 10 हवाई हमले किए थे, जिसमें तीन नागरिक की मौत हो गई थी और 18 से अधिक घर नष्ट हो गए थे. अब हिजबुल्लाह ने इजरायल पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है.