Israel Air Strikes In Iran : ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजराइल का सटीक निशाना, देखें वीडियो

Israel Air Strikes In Iran : ईरान में रातभर हुए हवाई हमलों में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के तीन बड़े अफसर मारे गए. इस बीच, ईरान ने मध्य इजराइल पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे तेल अवीव और आसपास के कई इलाकों में सायरन बजने लगे. अमेरिका अब खुलकर इजराइल के समर्थन में आ गया है.

By Amitabh Kumar | June 22, 2025 7:04 AM
an image

Israel Air Strikes In Iran : इजराइली वायुसेना ने जंग की शुरुआत के बाद से दूसरी बार ईरान के इस्फ़हान न्यूक्लियर साइट पर बमबारी की, जबकि ईरान ने रात भर में मध्य इजराइल पर 5 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इजराइली सेना के अनुसार, रात भर के हमलों में लगभग 50 IAF लड़ाकू जेट शामिल थे, जिन्होंने ईरान में दर्जनों टारगेट पर 150 गोला-बारूद गिराए. इनमें इस्फ़हान परमाणु सुविधा और चार प्राइम्ड मिसाइल लांचर शामिल थे. इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि इस्फ़हान न्यूक्लियर साइट पर हमले, जिसे इजराइल ने 13 जून को निशाना बनाया था, का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को और अधिक नुकसान पहुंचाना था. IDF की ओर से हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. देखें वीडियो.

इजराइली सेना ने क्या कहा

इजराइली सेना ने कहा कि उसने इस सप्ताह के शुरू में तेहरान में कई ऐसी जगहों पर हमले करने के बाद ईरान की सेंट्रीफ्यूज प्रोडक्शन कैपेबिलिटी को काफी नुकसान पहुंचाया है. ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि ताजा हमलों के बाद इस्फ़हान साइट से खतरनाक पदार्थों का कोई रिसाव नहीं हुआ है. आईडीएफ ने बताया कि रात में किए गए हमलों में उन ट्रकों को निशाना बनाया गया जो इजराइल पर ड्रोन छोड़ने के लिए इस्तेमाल होते थे. इसके अलावा, मिसाइलों को रखने और छोड़ने वाली जगहों, ईरान के राडार और हवाई सुरक्षा सिस्टम पर भी हमला किया गया.

यह भी पढ़ें : America Air Strikes In Iran : ईरान–इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया एयर स्ट्राइक

ईरान पर अमेरिका का हमला

ईरान और इजराइल के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका ने भी खुलकर दखल दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version