Israel Air Strikes In Iran : ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजराइल का सटीक निशाना, देखें वीडियो
Israel Air Strikes In Iran : ईरान में रातभर हुए हवाई हमलों में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के तीन बड़े अफसर मारे गए. इस बीच, ईरान ने मध्य इजराइल पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे तेल अवीव और आसपास के कई इलाकों में सायरन बजने लगे. अमेरिका अब खुलकर इजराइल के समर्थन में आ गया है.
By Amitabh Kumar | June 22, 2025 7:04 AM
Israel Air Strikes In Iran : इजराइली वायुसेना ने जंग की शुरुआत के बाद से दूसरी बार ईरान के इस्फ़हान न्यूक्लियर साइट पर बमबारी की, जबकि ईरान ने रात भर में मध्य इजराइल पर 5 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इजराइली सेना के अनुसार, रात भर के हमलों में लगभग 50 IAF लड़ाकू जेट शामिल थे, जिन्होंने ईरान में दर्जनों टारगेट पर 150 गोला-बारूद गिराए. इनमें इस्फ़हान परमाणु सुविधा और चार प्राइम्ड मिसाइल लांचर शामिल थे. इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि इस्फ़हान न्यूक्लियर साइट पर हमले, जिसे इजराइल ने 13 जून को निशाना बनाया था, का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को और अधिक नुकसान पहुंचाना था. IDF की ओर से हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. देखें वीडियो.
⭕️The IDF struck F-14 fighter jets belonging to the Iranian Armed Forced in central Iran.
Additionally, IAF fighter jets are currently striking military infrastructure in central Iran. pic.twitter.com/N8ZvKYzuY0
इजराइली सेना ने कहा कि उसने इस सप्ताह के शुरू में तेहरान में कई ऐसी जगहों पर हमले करने के बाद ईरान की सेंट्रीफ्यूज प्रोडक्शन कैपेबिलिटी को काफी नुकसान पहुंचाया है. ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि ताजा हमलों के बाद इस्फ़हान साइट से खतरनाक पदार्थों का कोई रिसाव नहीं हुआ है. आईडीएफ ने बताया कि रात में किए गए हमलों में उन ट्रकों को निशाना बनाया गया जो इजराइल पर ड्रोन छोड़ने के लिए इस्तेमाल होते थे. इसके अलावा, मिसाइलों को रखने और छोड़ने वाली जगहों, ईरान के राडार और हवाई सुरक्षा सिस्टम पर भी हमला किया गया.
“Overnight, we deepened the strike on the nuclear site in Isfahan and in western Iran. On the screen, you can see the site where reconversion of enriched uranium takes place. This is the stage following enrichment in the process of developing a nuclear weapon. We had already… pic.twitter.com/UbWO3M8PBV
ईरान और इजराइल के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका ने भी खुलकर दखल दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए हैं.