Israel Airstrike on Syria: इजरायल ने किया सीरिया पर एयरस्ट्राइक, लताकिया में मिसाइल डिपो तबाह

Israel Airstrike on Syria: इजरायल ने सीरिया के लताकिया में मिसाइल डिपो पर हवाई हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई. यह हमला क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और हथियारों के खतरे को रोकने के लिए किया गया.

By Aman Kumar Pandey | May 31, 2025 3:59 PM
an image

Israel Airstrike on Syria: इजरायल ने सीरिया के तटीय शहर लताकिया में हथियारों के एक डिपो पर हवाई हमला किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि यह डिपो सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस था. हमले में इन मिसाइलों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना (SANA) के अनुसार, हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इजरायली हमले लताकिया के अलावा टारटस शहर में भी किए गए.

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में इजरायल और सीरिया की अंतरिम सरकार के बीच सीधी बातचीत की शुरुआत हुई थी. गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता के गिरने के बाद इजरायल ने सीरिया में बड़े पैमाने पर सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें देश का अधिकांश रक्षा ढांचा तबाह कर दिया गया था. हालांकि हाल के हफ्तों में हमलों की तीव्रता कम हो गई थी, क्योंकि दोनों पक्षों में तनाव कम करने की कोशिशें चल रही थीं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुराब शहर पर बलूच विद्रोहियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो

आईडीएफ का कहना है कि जिन हथियारों को नष्ट किया गया वे इजरायल की समुद्री गतिविधियों और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि यह हमला राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया और किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, अमेरिका इजरायल-सीरिया संबंधों को सुधारने की कोशिश में लगा है. अमेरिकी दूत थॉमस बैरक ने दमिश्क में सीरियाई अंतरिम सरकार के प्रमुख से मुलाकात की और शांति वार्ता के लिए सकारात्मक संकेत दिए.

इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत के दुश्मन से की अरबों डॉलर की डील? किस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version