Israel Attack on Iran: इजराइली हमले से कांपा ईरान, आर्मी चीफ सलामी और चीफ ऑफ स्टाफ की मौत

Israel Attack on Iran: मिडिल ईस्ट में युद्ध जैसे हालात, इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में ईरानी आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी और जनरल हुसैन सलामी की मौत हुई. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागीं, कई ठिकाने तबाह हुए हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | June 13, 2025 9:44 AM
an image

Israel Attack on Iran: मिडिल ईस्ट में हालात तेजी से युद्ध की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. इजरायल ने शुक्रवार को एक बार फिर ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी की मौत हो गई. इजरायली सेना ने इस हमले में सैन्य मुख्यालयों, परमाणु ठिकानों और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया है.

ईरान के तेहरान और आसपास के कई इलाकों में जोरदार धमाके सुने गए हैं, जबकि हमले की प्रतिक्रिया में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं. ईरानी टीवी चैनलों ने पुष्टि की है कि इस जवाबी कार्रवाई में कई इजरायली ठिकानों पर निशाना साधा गया है.

नेतन्याहू का एलान ऑपरेशन राइजिंग लॉयन जारी रहेगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सैन्य कार्रवाई को “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” करार देते हुए कहा कि यह हमारी आत्मरक्षा का कदम है और इसका लक्ष्य ईरान के परमाणु खतरे को हमेशा के लिए खत्म करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान के खतरे को पूरी तरह समाप्त नहीं कर दिया जाता.

अमेरिका और ट्रंप की चेतावनी

हमले से कुछ ही घंटे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि “मध्य पूर्व में कभी भी बड़ा संघर्ष शुरू हो सकता है.” उन्होंने कहा कि हालांकि हमला तुरंत नहीं होगा, लेकिन संभावना बेहद प्रबल है. ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका ने पश्चिम एशिया में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

ईरान ने तेज की परमाणु गतिविधियां

इससे पहले ईरान ने IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के उस प्रस्ताव को अनदेखा करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज करने की घोषणा की थी. ईरान अब 60% से ज्यादा यूरेनियम संवर्धन की योजना पर काम कर रहा है, जो कि परमाणु हथियारों की दिशा में एक गंभीर कदम माना जाता है.

क्या तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक?

इस पूरे घटनाक्रम ने दुनिया को गंभीर चिंता में डाल दिया है. एक ओर जहां इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंतित है, वहीं ईरान इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया, तो यह संघर्ष क्षेत्रीय युद्ध से वैश्विक संकट में बदल सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version