Israel Big Action: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के खिलाफ इजराइल ने बड़ा एक्शन लिया है. इजराइल ने यूएन महासचिव को इजराइल में घुसने पर रोक लगा दिया है. इजराइल के विदेश मंत्री ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर उनके देश के खिलाफ पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाया है. साथ ही उनके इजराइल में घुसने पर रोक लगा लगा दिया है. विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि वह एंतोनियो गुतारेस को अवांछित व्यक्ति घोषित कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके इजराइल में प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. इस कदम से इजराइल और संयुक्त राष्ट्र के बीच पहले से जारी गतिरोध और बढ़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें