इजरायली हमले पर गाजा के लोग क्या बोलें? (Israel Gaza Airstrike)
गाजा सिटी के रहने वाले अमानी स्वालहा ने मलबे में खड़े होकर कहा, “हम हर दिन शहीद हो रहे हैं, लेकिन हमें भी जीने का अधिकार है, वो भी सम्मान से, अपमान में नहीं.” एक अन्य निवासी सलाह (60) ने बताया, “हर तरफ धमाके हो रहे थे, स्कूल और घरों पर बम गिरे, जैसे भूकंप आ गया हो.”
इसे भी पढ़ें: नकाब-हिजाब पर रोक, महिलाओं के चेहरे ढकने पर प्रतिबंध, किस सरकार ने जारी किया आदेश?
इजरायली हमले में गाजा सिटी के एक बीचफ्रंट कैफे पर बमबारी हुई जिसमें महिलाओं, बच्चों और एक स्थानीय पत्रकार समेत 22 लोगों की मौत हुई. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार 30 जून को कुल 58 मौतों में से 10 लोग जैतून में और 13 गाजा सिटी के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मारे गए.
अमेरिकी दूतावास में पहुंचे इजरायली मंत्री
इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर, जो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी माने जाते हैं, सोमवार को अमेरिका रवाना हुए. वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नए संघर्षविराम की पहल पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस में मंगलवार 1 जूलाई को बैठकें शुरू होने की उम्मीद है.