इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में थोड़ा विराम नजर आ रहा है. जी हां… दोनों पक्षों में सीजफायर चल रहा है. इस बीच खबर है कि युद्धविराम के छठवें दिन इजराइल ने और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास और इजराइल के बीच सीजफायर पर चर्चा होगी.
इससे पहले खबर आई थी कि फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल के बीच सीजफायर के पांचवें दिन मंगलवार को हमास ने 12 बंधकों को रिहा किया. आपको बता दें कि इजराइल जेलों में बंद रहे 30 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है. इजराइल की ओर से जानकारी दी गई कि हमास द्वारा रिहा किए गए उसके 10 नागरिक और थाईलैंड के दो नागरिक इजराइल लौट चुके हैं.
इजराइल ने हमास को पूरी तरह से समाप्त करने के की बात कही है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद युद्ध जारी रखने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा और गाजा में उसके 16 साल लंबे शासन को समाप्त किया जाएगा. नेतन्याहू ने 240 बंधकों को मुक्त करने का वादा किया है.
इजराइल की ओर से कहा गया है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए सीजफायर को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इजराइल ने यह भी कहा है कि युद्ध विराम समाप्त होने के बाद हमले फिर से शुरू किये जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास बंधकों की रिहाई के बदले बड़ी मांगें रखता नजर आ सकता है.
यदि आपको याद हो तो हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमला किया था और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इन बंधकों में से 160 अब भी उसके कब्जे हैं. वहीं शेष को युद्धविराम के दौरान रिहा करने का काम पूरा हो चुका है.
इजराइल की सेना ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है उनमें नौ महिलाएं और 17 वर्षीय एक किशोर शामिल है. इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इधर, भारत ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से इजराइली बंधकों को रिहा किए जाने का स्वागत किया है जबकि शेष बंधकों को बिना तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब