Israel Hamas War: हमास के अबतक तीन टॉप कमांडरों को इजराइल ने मार गिराया

Israel Hamas War : इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार नजर आ रही है, इसके लिए उत्तरी गाजा के लोगों को साउथ गाजा की ओर जाने की चेतावनी भी दी जा चुकी है. युद्ध आज दसवें दिन में प्रवेश कर गया है. देखें कुछ खास तस्वीरें

By Amitabh Kumar | October 16, 2023 9:29 AM
an image

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज दसवां दिन है. हमास के हमले के बाद गाजा में इजराइल ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है. युद्ध के नौवें दिन इजराइल ने हमास के कई और ठिकानों को निशाना बनाया. खबर के अनुसार, इजराइली सेना के एयरस्ट्राइक में हमास का एक और टॉप कमांडर बिलाल अल केदरा मारा गया. उसके नेतृत्व में ही इजराइल पर पिछले हफ्ते हमले किये गये थे. अब तक हमास के करीब तीन टॉप कमांडर मारे गये हैं. इस बीच, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक बुनियादी जरूरत की चीजों से भी वंचित हो गये हैं. गाजा के हजारों लोग उत्तरी इलाके को खाली करने के इस्राइल के आदेश का पालन करने की कोशिश में जुटे हैं. लोगों का पलायन जारी है. गाजा के हजारों लोग सुरक्षित पनाह के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इस बीच इजरायल ने 5 घंटे तक गाजा की बमबारी रोक दी है और लोगों को उत्तरी हिस्से से दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा है. गाजा पट्टी में बमबारी के बीच फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने रविवार को कहा कि वहां पर हालात बेहद खराब हैं. बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए खाद्यान्न, पानी और दवाओं की तत्काल आपूर्ति करने की अपील की. गाजा के खान युनिस में यूएनआरडब्ल्यूए आश्रय गृह की प्रमुख राविया हलास ने एक वीडियो में कहा कि कृपया गाजा को बचा लें. मैं आपसे विनती करती हूं, गाजा को बचाएं. यह मर रहा है. उत्तरी गाजा में रह रहे हजारों परिवार सुरक्षित स्थलों की तरफ जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version