Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 38वां दिन है. आज भी आतंकियों पर इजराइली सेना उसी तरह से टरगेट कर रही है जैसाकि पहले दिन कर रही थी. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा में हमास के द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को मुक्त करने के लिए एक संभावित समझौते की ओर संकेत दिया. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है.
एनबीसी से बात करते हुए बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इस संबंध में जितना कम कहूंगा, इसके सफल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले कई तरह की खबरें आ रही थी लेकिन जैसे ही हमने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया, सब कुछ बदलता नजर आने लगा.
यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों में इजराइल और हमास के बीच युद्ध तेज हो गया है. सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हमले के बाद से इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है और हमास के लड़ाकों को सबक सिखा रहा है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमलों में अब तक बच्चों सहित 10,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
इस बीच इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जानकारी दी है कि उनके सैनिकों ने तत्काल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए गाजा के अल-शिफा अस्पताल में 300 लीटर ईंधन पहुंचाने का काम किया है. हमारे सैनिकों ने जान जोखिम में डालकर यह काम किया. हालांकि जो खबर उसके अनुसार हमास ने ईंधन लेने से मना कर दिया.
इधर, हमास ने इस बात से इनकार किया कि उसने इजराइल की मदद लेने से इनकार किया है. हमास ने एक बयान में कहा है कि ईंधन लेने से इनकार नहीं किया गया है. हालांकि यह भी कहा गया है कि जितने ईंधन की बात की जा रही है उससे अस्पताल के जनरेटर तीस मिनट से ज्यादा नहीं चलेंगे.
थोड़े समय के लिए संपर्क खोने के बाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अल-शिफा अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत करने में सफल हुआ. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि अफसोस की बात है कि अस्पताल अब अस्पताल के रूप में काम नहीं कर रहा है.
अल जज़ीरा ने वफ़ा समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए जो जानकारी दी उसके अनुसार, अल-शिफा अस्पताल कम से कम 100 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने का इंतजार कर रहा है, जो हाल के दिनों में इलाके में हुई बमबारी में मारे गये थे.
इज़राइल की सेना ने कहा है कि लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के हमलों में सात इज़राइली सैनिक मारे गये हैं जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रविवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात की. बातचीत में उन्होंने गाजा का जिक्र किया और हमास के द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई को लेकर चर्चा की. इस बीच, गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के चल रहे युद्ध को लेकर यहूदियों के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब