Israel Hamas War: मस्जिद-स्कूल से रॉकेट दाग रहे हैं हमास के लड़ाके, देखें वीडियो
Israel Hamas War : इजराइली सेना ने बीती रात हमास शासित गाजा के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से अलग करके ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इस युद्ध के बीच इजराइली सेना की ओर से वीडियो जारी किये गये हैं. आप भी देखें क्या है इस वीडियो में
By Amitabh Kumar | November 7, 2023 9:08 AM
इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 32वां दिन है. सात अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद गाजा पट्टी में इजराइल के हवाई और जमीनी हमले लगातार जारी हैं और आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच Israel Defense Forces ने एक वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि, हमास के लड़ाके स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल रॉकेट लॉन्च सेंटर के तौर पर कर रहे थे. इजराइली सेना की ओर से वीडियो जारी किए गये हैं जिसमें दिखाया गया है कि इजराइली सैनिक एक स्कूल की इमारत को दिखा रहा है. इसमें दीवारों पर बच्चों की पेंटिंग बनी हुई है. इजराइली सैनिक ने बताया कि हमास के लड़ाके इस स्कूल का इस्तेमाल इजराइल पर हमला करने के लिए कर रहे थे.
WATCH: Hamas turned a mosque into a rocket launching compound.
This is yet another example of Hamas’ shameless exploitation of civilian areas for its terrorist activities. pic.twitter.com/TvKsCdabO4
This is what we are finding in Gaza. A building where children play is a Hamas rocket launching site. You have to see it to believe it: pic.twitter.com/KmMxfbYj93
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने बीती रात हमास शासित गाजा के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से अलग करके ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इस बीच, एक महीने से जारी युद्ध में मारे गए फिलिस्तीनी लोगों की कुल संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
फिलिस्तीनियों ने एक दिन पहले दक्षिण गाजा में हुए हमलों में मारे गए दर्जनों लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया. इस बीच इजराइली मीडिया ने कहा कि सैनिक जल्द ही गाजा शहर में दाखिल हो सकते हैं और शहरी इलाकों में लड़ाई छिड़ने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार, इजराइल में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है1 इनमें से अधिकतर लोगों की मौत सात अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले में हुई जिसके बाद से यह युद्ध शुरू हुआ है जो आज 32वें दिन भी जारी है. इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने अपने बयान में कहा है कि हम उनके करीब पहुंच रहे हैं. हमने घेराबंदी पूरी कर ली है और हमास के गढ़ गाजा को उत्तर और दक्षिण में विभाजित कर दिया है.