सुरंग से कई गाड़ियां आराम से गुजर सकती है
फिलहाल दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि सुरंग का प्रवेश मार्ग किलेबंद इरेज क्रॉसिंग और पास के इजरायली सैन्य अड्डे से केवल कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही मौजूद है. इजराइली सेना ने कहा कि सुरंग चार किलोमीटर से ज्यादा लंबी और उसकी चौड़ाई इतनी है कि उसमें से कई गाड़ियां आराम से गुजर सकती हैं. इजराइली सेना के मुताबिक, यह सुरंग गाजा में एक बड़े सुरंग नेटवर्क से जुड़ी हुई है, जहां से सात अक्टूबर के हमले की तैयारी के लिए वाहनों, चरमपंथियों और हथियारों की आपूर्ति की गई हो सकती है.
यह गाजा की सबसे बड़ी सुरंग!
मुख्य सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बीते शुक्रवार को सुरंग के प्रवेश द्वार का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”इस समय, यह गाजा की सबसे बड़ी सुरंग है.” हालांकि अभी साफ नहीं है कि इस सुरंग का इस्तेमाल सात अक्टूबर को किया गया था या नहीं. सेना के प्रवक्ता मेजर निर दीनार ने कहा कि इजराइली सुरक्षा बलों को सात अक्टूबर से पहले सुरंग के बारे में पता नहीं था क्योंकि इजराइल की सीमा सुरक्षा ने केवल इजराइल में प्रवेश करने वाली सुरंगों का ही पता लगाया था.
Also Read: AI सिस्टम से इजराइल बमबारी के लिए चुन सकता है 100 लक्ष्य, क्या यह युद्ध का भविष्य है?
गाजा में मिली सुरंगों की तुलना में दोगुनी ऊंची और तीन गुना ज्यादा चौड़ी
शुक्रवार को सुरंग का दौरा करने वाले दीनार ने कहा कि यह गाजा में मिली अन्य सुरंगों की तुलना में दोगुनी ऊंची और तीन गुना ज्यादा चौड़ी है. उन्होंने कहा कि यह सुरंग हवादार और बिजली से लैस है और कुछ जगहों पर यह 50 मीटर तक गहरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सुरंग के निर्माण और रखरखाव के लिए लाखों डॉलर के साथ-साथ बड़ी मात्रा में ईंधन और कार्यबल की आवश्यकता रही होगी.
सोर्स : भाषा इनपुट