Israel Hamas War VIDEO: गाजा में तबाही के लिए हमास जिम्मेदार, वीडियो में देखें क्या कह रहे हैं लोग

Israel Hamas War VIDEO: एक बार फिर अस्पताल में बमबारी की खबर है. इस बमबारी के बाद वहां से भागे लोगों में से कुछ ने कहा कि इमारत में सैकड़ों बुरी तरह से घायल मरीज और डॉक्टर ही रह गये हैं. इस बीच Israel Defense Forces ने वीडियो जारी किया है. देखें क्या है वीडियो में

By Amitabh Kumar | November 11, 2023 8:53 AM
feature

Israel Hamas War VIDEO: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 36वां दिन है. युद्ध के बीच Israel Defense Forces की ओर से लगातार वीडियो जारी किया जा रहा है और युद्ध के हालात की जानकारी दी जा रही है. इस बीच इजराइली सेना ने ताजा वीडियो जारी किया है जो गाजा के लोगों का है. इस वीडियो में गाजा के लोग हमास को युद्ध का जिम्मेदार बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि युद्ध में जितनी भी जान जा रही है, उसका जिम्मेदार हमास हैं. Israel Defense Forces ने ताजा वीडियो जारी करते हुए लिखा- गाजा के लोग जानते हैं कि हमास उन्हें युद्ध में घसीटने के लिए जिम्मेदार है. गाजा के लोग हमास को सबक सिखाना चाह रहे हैं. इस बीच जो खबर आ रही है वह भयावह है. जी हां…मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा के उत्तरी युद्ध क्षेत्र से जान बचाकर भाग रहे फिलिस्तीनी लोगों ने कहा कि गाजा शहर के मध्य में स्थित शिफा अस्पताल में शरण लिए हुए हजारों लोग रात भर हुए धमाकों के बाद वहां से भागने पर मजबूर हो गये. खबरों की मानें तो इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अस्पताल में 80,000 लोग शरण लिये हुए थे. देखें इजराइली सेना के द्वारा जारी वीडियो…


Also Read: ढेर हो गया इजराइल का नंबर वन दुश्मन, ‘रॉकेट मैन’ अबू जिना की मौत, आधे गाजा पर IDF का कब्जा

गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है. मीडिया में स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह खबर चल रही है. मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि हमास के सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से 11,078 लोगों की जान चली गई है. वहीं इजराइल में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Also Read: इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने पीएम मोदी को किया फोन, जानें क्या हुई बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version