Israel Hezbollah War : इजराइली हमले में मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ? कुछ तो बड़ा हुआ, अमेरिका की यात्रा बीच में छोड़ लौटे नेतन्याहू
Israel Hezbollah War : अमेरिका यात्रा बीच में छोड़ अपने देश इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लौट गए हैं. इजराइली सेना की ओर से दावा किया गया है कि हमले में हिज्बुल्लाह चीफ मारा गया है.
By Amitabh Kumar | September 28, 2024 7:49 AM
Israel Hezbollah War : बेरूत में हिज्बुल्लाह के कमांड सेंटर पर इजराइल ने हमला किया. इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका यात्रा छोड़ तुरंत इजरायल लौटे. प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से यह जानकारी दी. ऑफिस की ओर से यह घोषणा बेरूत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर इजराइली हवाई हमलों के तुरंत बाद की. संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के लिए न्यूयार्क पहुंचे नेतन्याहू को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहूदी शबात (विश्राम दिवस) समाप्त हो जाने के बाद शनिवार रात तक अमेरिका में ही ठहरना था. इजराइल के नेता सामान्य रूप से बहुत महत्वपूर्ण मामलों को छोड़कर शबात पर (शुक्रवार से शनिवार के बीच) यात्रा करने से बचते हैं.
Hezbollah’s surface-to-sea missiles not only endanger our civilians, but also our seas.
इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बड़े इजराइली हमले के बाद लेबनान में सीजफायर की अपील की है. बेरूत एक और ताजा विस्फोट से गूंज उठा. इससे पहले शुक्रवार को इजराइल ने बेरूत में बड़ा रॉकेट हमला किया था. इस हमले में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया गया था.
🔴Muhammad Ali Ismail, the Commander of Hezbollah’s Missile Unit in southern Lebanon, and his deputy, Hussein Ahmad Ismail, were eliminated in a precise IAF strike.
Ali Ismail was responsible for directing numerous terrorist attacks against the State of Israel, including the… pic.twitter.com/Esoyg4pLM7
बेरूत पर शनिवार तड़के भी इजराइली हमले देखे गए. इजराइली सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी होसैन अहमद इस्माइल को ढेर कर दिया है. लेबनानी सशस्त्र समूह के एक करीबी सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि शुक्रवार शाम को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइल के हमलों के बाद हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह से संपर्क नहीं किया जा सका है.
इधर, हिज्बुल्लाह ने इजराइल के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि शुक्रवार को बेरूत में उसने जिन रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया उनमें उसने हथियार एकत्रित करके रखे गए थे. (इनपुट पीटीआई)