Israel Iran Updates : इजराइल में घरों के पास गिरी ईरान की मिसाइलें, 10 घायल

Israel Iran Updates: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को एक संदेश में कहा, ‘‘ हम उन्हें इस अपराध के बाद बच कर नहीं निकलने देंगे.’’ संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि इजराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए.

By Amitabh Kumar | June 14, 2025 9:47 AM
an image

Israel Iran Updates: शनिवार सुबह ईरान की एक मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी. इससे 10 लोग घायल हो गए. इजराइल की मेडिकल सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ के निदेशक ने बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है और कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. इस बीच इजराइली सेना ने कहा है कि यमन से आए तीन ड्रोनों को उन्होंने मार गिराया. IDF के मुताबिक, ये ड्रोन समय पर रोक लिए गए और इजराइल में किसी भी जगह सायरन नहीं बजा. हमला नाकाम रहा.

इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर युद्धक विमानों और तस्करी करके लाए गए ड्रोनों से भीषण हमले किये. ऐसा इसलिए किया गया ताकि खास ठिकानों को टारगेट किया जा सके और शीर्ष जनरलों एवं वैज्ञानिकों को मारा जा सके. इजराइल ने कहा कि इससे पहले ईरान परमाणु हथियार बना पाता यह हमला जरूरी था.

ईरान ने फिर से हमला किया

इजराइल के हमले के बाद ईरान ने भी शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर आसमान में विस्फोट हुए. शनिवार सुबह यरुशलम के ऊपर आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें फिर सुनाई दीं जो इस बात का संकेत देती हैं कि ईरान ने फिर से हमला किया है. हमलों के बीच इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में जाने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें : Iran Attack on Israel : इजराइल के आसमान में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलें, देखें वीडियो

ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले ईरानी वेबसाइट ‘नूर न्यूज’ ने कहा कि नए हमले शुरू किए गए हैं. तेल अवीव में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने कम से कम दो ईरानी मिसाइलों को जमीन पर गिरते देखा. ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर है.

धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दी

इस बीच, शनिवार आधी रात के बाद मध्य तेहरान में विस्फोटों और ईरानी हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा लक्ष्यों पर की गई गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं. ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी है, साथ ही ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version