Israel Iran War : ईरान की मिसाइल बेंजामिन नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंची, देखें वीडियो

Israel Iran War : ईरान से तनाव के बीच पीएम नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक ताकतवर नेता हैं, इसलिए ईरान उन्हें दुश्मन नंबर एक मानता है. नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान ट्रंप की हत्या करना चाहता था और उन्हें भी मारने की साजिश रची गई थी. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 16, 2025 8:00 AM
an image

Israel Iran War : एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की आतंकी सरकार उन्हें और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे बड़ा खतरा मानती है. ईरान ने मुझे मारने की कोशिश की. मेरे बेडरूम की खिड़की पर मिसाइल दागी. हालांकि वे चूक गए. नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के इस्लामी शासन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ा खतरा माना और उन्हें मारने की कोशिश की. नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ट्रंप को दुश्मन नंबर एक मानता है और उन्हें निशाना बनाना चाहता है. देखें वीडियो.

क्या आप चाहते हैं कि ऐसे खतरनाक लोगों के हाथों में परमाणु हथियार हों : नेतन्याहू

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब था. वे यूरेनियम से बम बनाने की तैयारी में थे. एक महीने में टेस्टऔर एक साल में हथियार उनके हाथ में आ सकता था. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि ऐसे खतरनाक लोगों के हाथों में परमाणु हथियार हों और आपके शहरों पर एटमी बम गिरें? नहीं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है खुद को और दुनिया को बचाना. उन्होंने बताया कि ईरान ट्रंप के साथ-साथ उन्हें भी मारना चाहता था.उन्होंने खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर नेतन्याहू ने कहा.

यह भी पढ़ें : Israel Iran War : 224 लोगों के मारे जाने के बाद बौखलाया ईरान, कहा– इजराइल में अब मचेगी तबाही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version