Israel Iran War: ईरान ने इजराइल के मध्य और उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर से सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए. इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
हमले के बाद ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागीं है. ईरान ने कहा कि यह बीते शुक्रवार को इजराइल की ओर से उसके परमाणु संवर्धन केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ हमारी कार्रवाई है. आगे भी जवाबी हमले की कार्रवाई जारी रहेगी.
इधर, अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मिसाइल तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भी गिरी जिससे मामूली क्षति हुई है. अमेरिका के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है.
इजराइल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक ईरान की ओर से 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे गए हैं. इस हमले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया. हमले में इमारत की दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे भी टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान पहुंचा है.
ईरान के हमले में बचाए गए 84 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है. बचावकर्मी मिसाइल हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
इजराइल भी ईरान के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इजराइल ने दावा किया कि उसने ईरान की राजधानी पर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है और उसके विमान अब बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए तेहरान के ऊपर उड़ान भर सकते हैं.
इजराइल की सेना ने कहा कि ईरानी वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों पर कई दिनों तक हमले किए जाने के बाद उसके विमान अब पश्चिमी ईरान से तेहरान तक के आसमान में आसानी से उड़ान भर सकते हैं और उसने जमीन से जमीन पर मार करने वाले 120 से अधिक उन मिसाइल लांचरों को नष्ट कर दिया है जहां से इजराइल पर हमला किया जा रहा था.
इजराइली सेना ने कहा कि हमलों के जवाब में उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में कुद्स फोर्स से जुड़े 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है. वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा था कि अगर ईरान पर इजराइल के हमले रुकते हैं तो हमारे जवाबी हमले भी रुक जाएंगे.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब