Israel Iran Conflict: जंग खत्म करना चाहता है इजराइल? अमेरिकी हमले के बाद ईरान को भेजा संदेश

Israel Iran Conflict: ईरान-इजराइल के बीच भीषण जंग जारी है. दोनों देशों की ओर से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि ईरान के साथ जारी जंग को इजराइल समाप्त करना चाहता है. दावा किया जा रहा है कि इसको लेकर बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने ईरान को संदेश भी भेजा है.

By ArbindKumar Mishra | June 23, 2025 8:34 PM
an image

Israel Iran Conflict: ईरान के फोर्दो स्थित भूमिगत यूरेनियम संवर्धन स्थल पर सोमवार को फिर से हमला किया गया और ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी. इस बीच खबर है कि ईरान के साथ जारी जंग को इजराइल समाप्त करना चाहता है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल और द द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने ईरान को युद्ध समाप्त करने को लेकर संदेश भेजा है. इजराइल ने मध्यस्थों के माध्यम से तेहरान को संदेश भेजा है.

इजराइल का दावा उसका युद्ध लक्ष्य पूरा हुआ

इजराइल ने ईरान को जंग समाप्त करने के लिए जो संदेश भेजा है, उसमें दावा किया गया है कि इजराइल ने अपना युद्ध लक्ष्य पूरा कर लिया है. अमेरिका ने उसका साथ देते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों पर जिस तरह से हमला किया, उसके बाद से उसका लक्ष्य पूरा हो चुका है.

अमेरिका ने भी जंग समाप्त करने का दिया संदेश

अरब अधिकारियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि अमेरिका ने अरब भागीदारों से कहा है कि वो ईरान को संदेश दें कि इजराइल अभियान को समाप्त करना चाहता है.

अमेरिकी हमले से बौखला गया है कि ईरान

इजराइल की ओर से युद्ध समाप्त करने के संदेश के बीच ईरान ने अमेरिका को खुली चुनौती दी है. ईरान ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की ‘खुली छूट’ मिल गई है.

ईरान के परमाणु केंद्र पर सोमवार को भी हमला

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र रविवार को हुए हमले में भी प्रभावित हुआ था और सोमवार को इस पर फिर से हमला किया गया. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि हमला किसने किया और कितना नुकसान हुआ, हालांकि इजराइल ने पहले कहा था कि वह ईरान पर हवाई हमले कर रहा है. वियना में, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अमेरिका द्वारा बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्दो स्थित परमाणु केंद्र में भारी क्षति हुई होगी. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा, ‘‘उपयोग किए गए विस्फोटक पेलोड को देखते हुए … बहुत अधिक क्षति … होने की आशंका है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version