Israel warns Hezbollah: इजराइल ने कहा, हिजबुल्ला के आतंकवादी सीमा से नहीं हटते हैं और लेबनानी सैनिक ‘बफर जोन’ की निगरानी करने में विफल रहते हैं तो लेबनान में संघर्ष विराम समझौता समाप्त हो सकता है. गाजा में लगभग 14 महीने की लड़ाई को रोकने के लिए 27 नवंबर को हुए समझौते के तहत हिजबुल्ला को दक्षिणी लेबनान में तुरंत अपने हथियार डालने होंगे. इसने इजराइल को अपनी सेना वापस बुलाने और लेबनानी सेना तथा संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को नियंत्रण सौंपने के लिए 60 दिन का समय दिया था. इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों में से केवल दो से ही अब तक सेना वापस बुलाई है.
संबंधित खबर
और खबरें