Israel–Hamas War : गाजा पर और घातक हमला करेगा इजराइल, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीर

Israel–Hamas War : फिलिस्तीनी आतंवादी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए थे. इस हमले के जवाब में इजराइल के रक्षा बल जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. जानें युद्ध का ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | October 24, 2023 9:41 AM
feature

इजराइल ने गाजा पर घातक हमले का ऐलान कर दिया है जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. इजराइल की सेना की ओर से कहा गया है कि हम जल्द ही हमास को खत्म करने के लिए जमीन, जल और आसमान से हमला करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि उनकी सेना जमीनी हमला करने के लिए भी तैयार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है. बाइडेन ने कहा है कि पहले बंधकों को हमास रिहा कर दे. इसके बाद ही कुछ बातचीत होगी या फिर सीजफायर के बारे में बात की जाएगी. इधर जो बाइडेन के बाद अब ऋषि सुनक का दावा है कि गाजा के अस्पताल में गाजा से ही अटैक हुआ.

यहां चर्चा कर दें कि पिछले कई दिनों से इजराइल की आर्मी गाजा के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए नजर आ रही है. आर्मी को केवल हमले के आदेश का इंतजार है. आदेश मिलते ही वह दुश्मनों पर टूट पड़ेगी. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हम घातक हमले की तैयारी में हैं. यह धरती, आकाश और जलमार्ग तीनों ओर से होगा और दुश्मनों को हम पस्त कर देंगे.

इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने भी एक साझा बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि वे इजरायल के समर्थन में खड़े हैं और हमास के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ हैं. इस बयान के बाद यह साफ है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पर बड़े हमले का प्लान बना रहे हैं.

इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट दिया है. मंत्रालय के अनुसार, गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 4741 तक पहुंच चुका है. वेस्ट बैंक में भी 100 के आसपास फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा बैठे हैं. इजराइल केवल गाजा पर ही नहीं बल्कि दक्षिण लेबनान और वेस्ट बैंक में भी हवाई हमले करता दिख रहा है.

यहां चर्चा कर दें कि फिलिस्तीनी आतंवादी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए थे. इस अप्रत्याशित हमले के जवाब में इजराइल के रक्षा बलों ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे दोनों पक्षों में संघर्ष छिड़ गया. इस बीच हमास को बर्बर आतंकवादी संगठन करार देते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने कहा कि इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version