Japan Missile Test: ईरान-इजराइल जंग के बीच जापान ने किया मिसाइल टेस्ट, क्रूज मिसाइल भी करेगा तैनात

Japan Missile Test: ईरान-इजराइल जंग के बीच जापान ने अपने क्षेत्र में पहली बार मिसाइल टेस्ट किया है. मिडिल इस्ट में जंग को देखते हुए थर्ड वर्ल्ड वॉर की स्थिति बनती दिख रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर की घोषणा के कुछ ही देर बाद ईरान और इजराइल के बीच फिर से तनातनी की स्थिति बन गई है. वैसे में जापान के मिसाइल टेस्ट ने चर्चा को हवा दे दी है.

By ArbindKumar Mishra | June 24, 2025 4:27 PM
an image

Japan Missile Test: जापान ने अपने क्षेत्र में पहली बार मिसाइल परीक्षण किया है. देश की सेना ने मंगलवार को यह घोषणा की. जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो के ‘शिजुनाई एंटी-एयर फायरिंग रेंज’ में ‘टाइप-88’ मिसाइल का परीक्षण किया गया, जो सतह से जहाज पर मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है. अधिकारियों ने बताया कि ‘ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स’ की पहली ‘आर्टिलरी ब्रिगेड’ के अभ्यास में लगभग 300 सैनिक शामिल हुए, जिन्होंने होक्काइडो के दक्षिणी तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर जहाज पर गोलीबारी की थी, जिसमें कोई भी चालक नहीं था. उन्होंने बताया कि अधिकारी अभी परीक्षण के परिणामों की जांच कर रहे हैं.

जापान इस वर्ष के अंत में क्रूज मिसाइलों को तैनात करने की योजना बना रहा

जापान, चीन के प्रतिरोध के लिए जवाबी हमला करने की क्षमता हासिल करने के लिए अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा रहा है. जापान इस वर्ष के अंत में ‘टॉमहॉक’ सहित लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों को तैनात करने की योजना बना रहा है. जापान ने इससे पहले विदेशों में मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिसमें अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे उसके रक्षा साझेदारों के क्षेत्र शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version