Japan Missile Test: जापान ने अपने क्षेत्र में पहली बार मिसाइल परीक्षण किया है. देश की सेना ने मंगलवार को यह घोषणा की. जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो के ‘शिजुनाई एंटी-एयर फायरिंग रेंज’ में ‘टाइप-88’ मिसाइल का परीक्षण किया गया, जो सतह से जहाज पर मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है. अधिकारियों ने बताया कि ‘ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स’ की पहली ‘आर्टिलरी ब्रिगेड’ के अभ्यास में लगभग 300 सैनिक शामिल हुए, जिन्होंने होक्काइडो के दक्षिणी तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर जहाज पर गोलीबारी की थी, जिसमें कोई भी चालक नहीं था. उन्होंने बताया कि अधिकारी अभी परीक्षण के परिणामों की जांच कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें