असाधारण परिस्थितियों में हैरिस ने आगे आकर ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया- जो बाइडन
US Presidential Election: अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कमला हैरिस की सराहना करते हुए कहा कि वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी.
By Aman Kumar Pandey | November 7, 2024 8:59 AM
US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान असाधारण परिस्थितियों में ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए बुधवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सराहना की.बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका ने आज जिन्हें देखा वह वो कमला हैरिस थीं जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं. वह एक जबरदस्त साथी और ईमानदार, साहस तथा गुणों से भरी लोक सेवक रही हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस राष्ट्रपति चुनाव में असाधारण परिस्थितियों में आगे बढ़कर एक ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब मैं 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना तो कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था. यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था. उनकी कहानी अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी का प्रतिनिधित्व करती है. जैसा कि उन्होंने आज स्पष्ट किया, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह इस कहानी को जारी रखेंगी.’’
बाइडन ने कहा, ‘‘वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी. वह सभी अमेरिकियों के लिए विजेता बनी रहेंगी. सबसे बढ़कर, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिसे हमारे बच्चे आने वाली पीढ़ियों तक देखेंगे क्योंकि वह अमेरिका के भविष्य पर अपनी मुहर लगाती हैं.’’