Joe Biden Birthday: जो बाइडेन कभी नहीं भूल पाएंगे वो क्रिसमस से पहले वाला दिन, टूटा था दुखों का पहाड़
Joe Biden Birthday: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ आज से करीब 50 साल पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसे वे अबतक नहीं भुला सके हैं.
By Amitabh Kumar | November 20, 2024 5:54 AM
Joe Biden Birthday: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का 82वां बर्थडे है. उनकी जिंदगी में कई ऐसे पल आए होंगे जिसने उन्हें खुशी दी, लेकिन एक ऐसा वाकया उनके साथ हुआ जिसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे. दरअसल, आज से करीब 50 साल पहले उनकी पहली पत्नी नीलिया और उनकी बेटी नाओमी क्रिस्टीना की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे में उनके बेटे ब्यू और हंटर, जिनकी उम्र क्रमश: 3 और 2 साल थी, गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना क्रिसमस से एक सप्ताह पहले हुआ था जिसने बाइडेन को पूरी तरह से झकझोर दिया. दुर्घटना के समय वे कार में नहीं थे.
जो बाइडेन की दिवंगत पत्नी की उम्र उस वक्त 30 साल थी जबकि बेटी महज 13 महीने की थी. 1972 में बाइडेन के सीनेट के लिए चुने जाने के कुछ समय बाद क्रिसमस ट्री लेने जाते समय कार दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी. इसके बाद 1977 में बाइडेन ने जिल बिडेन से शादी की. जिल ने ही उन्हें इस दुख से बाहर निकाला. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी आत्मकथा, ‘प्रॉमिसेस टू कीप: ऑन लाइफ एंड पॉलिटिक्स’ में लिखा है, ”हादसे के बाद मेरे मुंह से एक शब्द नहीं निकल पा रहा था. केवल मैं यह महसूस कर रहा था कि मेरा छाती भारी होता जा रहा है.”
नीलिया और जो बाइडेन की मुलाकात 1964 में बहामास में हुई थी, जब वे यूनिवर्सिटी के छात्र थे. दोनों ने केवल 2 साल बाद शादी कर ली. शादी के 6 साल बाद दुर्घटना हुई. उनकी पत्नी की कार डेलावेयर के होकेसिन में सड़क पर एक ट्रक से टकरा गई थी. टक्कर इतना जोर था कि नुकसान ज्यादा हुआ.