kamala Harris : कमला हैरिस की मां भारत से अमेरिका क्यों गईं? उपराष्ट्रपति ने बताई 2 खास वजह
kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले कमला हैरिस ने एक आर्टिकल लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया.
By Amitabh Kumar | November 3, 2024 9:11 AM
kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक आर्टिकल लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया. उन्होंने इसमें बचपन में की गईं भारत की अपनी यात्राओं और कैंसर का इलाज करने के अपनी मां के मिशन को याद किया. आर्टिकल दक्षिण एशियाई के ऑनलाइन प्लेटफार्म ‘द जगरनॉट’ में छपा है.
मेरे घर में दिवाली मनाई जाती है जो सम्मान की बात है: कमला हैरिस
आर्टिकल में कमला हैरिस ने कहा कि जब मैं और मेरी बहन बड़े हो रहे थे, उस वक्त मेरी मां ने हमें हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया. हम लगभग हर दूसरे साल दिवाली के मौके पर भारत जाया करते थे. हम अपने दादा-दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ क्वालिटी समय बिताते थे. उन्होंने कहा कि और उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरे आवास (उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास) पर दिवाली समारोह का आयोजन किया जाता है जो मेरे लिए सम्मान की बात रही है. इसका मकसद न केवल अवकाश मनाना है बल्कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रवासियों के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है.
My mother, Dr. Shyamala Gopalan Harris, came to the United States from India alone at the age of 19. Her courage and determination made me who I am today. pic.twitter.com/nGZtvz2Php
राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को चुनाव होना है. इसके 3 दिन पहले प्रकाशित आर्टिकल में हैरिस ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला हैरिस भारत से अमेरिका आईं. मेरी मां के जीवन के दो लक्ष्य थे… पहला- अपनी दो बेटियों- मेरा एवं मेरी बहन माया का पालन पोषण करना तथा दूसरा स्तन कैंसर का इलाज करना… राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका के लोग एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो सभी अमेरिकियों के लिए काम करे. (इनपुट पीटीआई)