ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा खालिस्तानी आतंकी पन्नू! लगा रहा था यह नारा, Video हो रहा वायरल
Pannun in Trump oath ceremony: दावा किया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकी समारोह में शामिल हुआ और वहां उसने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस हुआ तो कई लोगों ने अति सुरक्षित शपथ ग्रहण में एक आतंकवादी की मौजूदगी पर चिंता जताई है.
By Pritish Sahay | January 21, 2025 9:37 PM
Pannun in Trump oath ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी नजर आया? एक वायरल वीडियो में पन्नू खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ दिखा. दावा किया जा रहा है गुरपतवंत सिंह पन्नू उस समय के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद था जब वहां भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे. इस पर कई लोगों ने चिंता भी जाहिर की है. दावा किया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकी समारोह में शामिल हुआ और वहां उसने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस हुआ तो कई लोगों ने अति सुरक्षित शपथ ग्रहण में एक आतंकवादी की मौजूदगी पर चिंता जताई है. हालांकि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स पन्नू ही है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
विदेश मंत्री भी समारोह में थे मौजूद
पन्नू ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे पहुंचा इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उसने अपने संपर्क के जरिए टिकट खरीदा था. इसके बाद वो ट्रंप के आधिकारिक समारोह में प्रवेश कर पाया. बता दें, पिछले साल अमेरिका ने भारत के पूर्व अधिकारी पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
🚨SHOCKING!
Designated terrorist Gurpatwant Singh Pannun seen shouting "Khalistan Zindabad" at Donald Trump's presidential inauguration.
Pannun has issued several death threats to Indian diplomats and leaders, including threats of air-b0mbing.
साल 2023 में न्यूयॉर्क में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश भारतीय एजेंटों की ओर से किए जाने के अमेरिका के आरोप के बाद जांच का आदेश दिया गया था. अमेरिका ने विकास यादव का नाम पन्नू की हत्या के असफल प्रयास के संबंध में लिया है. पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है. बताया जाता है कि विकास यादव भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का पूर्व अधिकारी है.