Donald Trump: ईरान ने अमेरिका के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्लान बनाया था. मैनहटन की संघीय कोर्ट में दाखिल एक आपराधिक शिकायत में इस बात का खुलासा हुआ. इसके अनुसार ईरान की पैरामिलिट्री रिवॉल्यूशनरी गार्ड (Iran paramilitary Revolutionary Guard) के एक अधिकारी ने फरहाद शकीरी नाम के व्यक्ति को डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी करने और हत्या की जिम्मेदारी दी थी. ईरान ने ट्रंप के हत्या का प्लान सितंबर महीने में ही बनाया था. प्लान को एक हफ्ते में अंजाम तक पहुंचाने का इरादा था. डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के 2 लोग भी शामिल थे. फरहाद शकीरी से यह भी कहा गया था कि यदि वह सितंबर महीने में ट्रंप की हत्या करने में नाकाम रहा तो फिर उसे अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव खत्म होने तक इंतजार करना होगा. ईरान को ऐसा लग रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन हार जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप के पास सुरक्षा का बहुत ताम-झाम नहीं रहेगा ऐसे में उन्हें मारना आसान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें