मच्छर मारिए इनाम पाइए! जिंदा या मुर्दा हर मच्छर पर मिलेगा इतना पैसा

World News: मनीला के एक गांव में मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि मच्छर मारने पर इनाम देने की घोषणा की गई है. मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव में मच्छर जनित बीमारियों के कारण लोगों की जान जा रही है. तमाम उपाय के बाद भी मच्छरों से छुटकारा नहीं मिल पाया है. ऐसे में मच्छर मारने पर इनाम की घोषणा की गई है.

By Pritish Sahay | February 19, 2025 10:38 PM
an image

World News: फिलीपींस में मच्छर मारने पर इनाम की घोषणा की गई है. जिंदा या मुर्दा किसी भी मच्छर को मारने पर इनाम दिया जाएगा. फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक गांव में इसकी घोषणा की गई है. यहां डेंगू से निपटने के लिए अनोखा यह तरीका अख्तियार किया है. कोई भी शख्स अगर मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाता है तो वो इनाम का हकदार होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फिलीपींस के मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने यह तरीका अपनाया है.

मच्छरों से हो रही हैं कई बीमारियां

क्यूजोन शहर में इस सप्ताह में मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप है. मच्छर सो होने वाली बीमारियों को कारण पूरे गांव की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल एक फरवरी तक फिलीपींस में डेंगू के कम से कम 28,234 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 40 फीसदी अधिक हैं.

10 लोगों की हुई मौत

फिलीपींस के क्यूजोन शहर में मृतकों की संख्या 10 पहुंचने के बाद डेंगू के प्रकोप की घोषणा कर दी गई. शहर में 1750 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी गांव एडिशन हिल्स ने डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत नहरों आदि की सफाई की जा रही है.

मच्छर के बदले मिलेगा पैसा

तमाम उपायों के बाद भी मच्छरों से होने वाली बीमारियों में कोई कमी नहीं आ रही है. इस साल मामले बढ़कर 42 हो गए. बीमारी के कारण दो छात्रों की मौत भी हो गई है. इसके बाद गांव के प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने मच्छरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सेर्नल ने बताया कि निवासियों को प्रत्येक पांच मच्छर या मच्छर के लार्वा के बदले एक फिलीपींस पेसो का इनाम मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version