Kim Jong UN Health : डायट पर हैं उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ? हो गये हैं इतने दुबले, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग

Kim Jong UN Health : उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं. लेकिन इस बार वे तानाशाही नहीं बल्कि किसर और वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं. दरअसल उत्‍तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने एक खबर दी है और दावा किया है कि तानाशाह किम जोंग उन के दुबले हो गये हैं जिसकी वजह से सभी देशवासियों का दिल 'टूट' गया है.north korea kim jong un health, Kim Jong Un Health Update, Kim Jong un health North Korea Heartbroken, Kim Jong un Health Condition, Kim Jong un Emaciated North Korea Heartbroken, Kim Jong un Emaciated

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 11:25 AM
an image
  • तानाशाह किम जोंग उन के दुबले होने से देशवासियों का दिल टूटा

  • उत्‍तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल का दावा

  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वीडियो जारी किया

  • Kim Jong UN Health : उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं. लेकिन इस बार वे तानाशाही नहीं बल्कि किसी और वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं. दरअसल उत्‍तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने एक खबर दी है और दावा किया है कि तानाशाह किम जोंग उन के दुबले हो गये हैं जिसकी वजह से सभी देशवासियों का दिल ‘टूट’ गया है.

    उत्‍तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल केसीटीवी पर प्रसारित एक इंटरव्‍यू में इस तरह का दावा किया गया है. इस इंटरव्‍यू में उत्‍तर कोरिया और तानाशाह किम की शान में एक और गीत के जारी किया गया और इसके बाद लोगों से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई.

    इधर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पहले और बाद के वीडियो दिखाते हैं कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का वजन काफी कम हो गया है, हालांकि वजन घटाने का कारण स्पष्ट नहीं है. यह वीडियो एक मिनट से ज्यादा का है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    रिपोर्ट के अनुसार, एक उत्तर कोरियाई नागरिक ने स्टेट ब्रॉडकास्टर्स को बताया कि आदरणीय जनरल सेक्रेटरी (किम जोंग उन) को दुबले होते देखकर हम लोगों का दिल टूट जाता है.

    पहले से काफी ज्यादा दुबले : कई महीने तक गायब रहने के बाद किम जोंग उन पहली बार जनता के सामने आए और दुबले होने के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये. वायरल वीडियो में वे बहुत दुबले लग रहे हैं. उन्‍होंने पिछले दिनों अपनी वर्कर्स पार्टी की एक बैठक को संबोधित किया था. यदि आपको याद हो तो गतवर्ष भी किम जोंग के लापता होने पर ऐसी अटकलें लगना तेज हो गई थीं कि कहीं तानाशाह की मौत तो नहीं हो गई.

    Also Read: North Korea News/ Kim Jong Un : उत्तर कोरिया की सेना को पड़े खाने के लाले, किम जोंग उन टेंशन में

    किम जोंग उन का कितना है वजन : उत्तर कोरिया के इस तानाशाह के खानदान की बात करें तो इनमें हृदय रोग का इतिहास रहा है. दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने नवंबर में सांसदों को जानकारी दी थी कि किम जोंग उन का अनुमानित वजन लगभग 140 किलोग्राम था.2011 में सत्ता में आने के बाद से उन्होंने लगभग 50 किलोग्राम वजन बढ़ाने का काम किया था.

    लोग दे रहे हैं सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया : किम जोंग उन के वायरल वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है, वह डायट पर हो….वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस देश में सब कुछ अस्पष्ट है !!!!

    Posted By : Amitabh Kumar

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version