किम जोंग उन की बहन की अमेरिका को चेतावनी, कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव

Kim Jong Un Sister Warn America: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका को कड़ी धमकी दी है. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों से नाराज किम यो जोंग ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षण तेज होने की आशंका है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है.

By Aman Kumar Pandey | March 4, 2025 2:33 PM
an image

Kim Jong Un Sister Warn America: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका को सख्त लहजे में धमकी दी है. उन्होंने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों को “टकरावपूर्ण और उन्मादी कदम” करार दिया. किम यो जोंग की यह प्रतिक्रिया अमेरिका और उसके सहयोगियों की बढ़ती सैन्य उपस्थिति के विरोध में आई है.

उत्तर कोरिया की चेतावनी इस ओर इशारा करती है कि वह अपने हथियार परीक्षण में तेजी लाएगा और अमेरिका के साथ टकराव जारी रखेगा. हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह किम जोंग उन से कूटनीतिक वार्ता फिर से शुरू करने के लिए संपर्क करेंगे. गौरतलब है कि अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप की किम से ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी.

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, किम यो जोंग ने एक बयान में अमेरिका पर उत्तर कोरिया के खिलाफ “शत्रुतापूर्ण और टकराव वाली नीति” अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य गतिविधियां उत्तर कोरिया की सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं. इसी संदर्भ में रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक ग्रुप’ दक्षिण कोरिया पहुंचा.

इसे भी पढ़ें: जेलेंस्की पर बढ़ा अमेरिकी दबाव, रूस से बात करें या पद छोड़ें!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने हाल ही में हथियारों का परीक्षण किया था, जिसके जवाब में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में अपने युद्धपोत भेजे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले किम जोंग उन को “स्मार्ट गाय” कहकर उनकी प्रशंसा की थी, लेकिन अब उनकी सरकार उत्तर कोरिया पर कड़ा रुख अपनाती दिख रही है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि दक्षिण कोरिया एक “मनी मशीन” है और उसे हर साल 10 बिलियन डॉलर का भुगतान करना चाहिए. बता दें कि 28,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक वर्तमान में दक्षिण कोरिया में तैनात हैं.

इस पूरे घटनाक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है, और आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से और आक्रामक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: मौसम में बदलाव, अगले 48 घंटे भयंकर बारिश-आंधी-तूफान का हाई अलर्ट  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version