Lahore Blasts : धमाकों से सुबह–सुबह दहला पाकिस्तान का लाहौर, मचा हड़कंप, भागने लगे लोग

Lahore Blasts : पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार सुबह भीषण धमाकों की आवाज सुनाई दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमाके के बाद लोग डर गए.

By Amitabh Kumar | May 8, 2025 9:27 AM
an image

Lahore Blasts : पाकिस्तान के लाहौर शहर से गुरुवार सुबह भीषण धमाकों की खबर सामने आई है. जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से खबर दी है. जानकारी के अनुसार, पूर्वी लाहौर में तेज धमाके की आवाज सुनी गई. ARY न्यूज के मुताबिक, कम से कम तीन धमाकों की आवाज आई, जो इतनी तेज थी कि तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके कैसे हुए इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाकों का केंद्र गुलमर्ग क्षेत्र बताया जा रहा है, जो सेना के आवासीय परिसर के पास है. धमाके के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि लाहौर वाल्टन एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए… पाकिस्तान में दहशत फैल गई. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. बताया गया है कि धमाके जिस इलाके में हुए हैं, वह पाकिस्तान के एयरपोर्ट्स के बेहद करीब है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें कई आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट है. इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहराने लगी है, हालांकि भारत पाकिस्तान के किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version