Lashkar-e-Taiba: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार एक आतंकी ऑपरेटिव की रहस्यमय हत्या हुई है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. खबरों की मानें तो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत शनिवार कराची में लश्कर-ए-तैयबा के एक खूंखार आतंकी को गोली मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफ्ती कैसर फारूक के रूप में की गई, जिन्हें एधी सेंटर इलाके में गुलशन-ए-उमर मदरसा में गोलियों से भून दिया गया. पाकिस्तान के डॉन अखबार ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है. मारे गये आतंकी की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. टारगेट बनाकर उसकी हत्या की गई है. एक ओर जहां पाकिस्तानी मीडिया फारूक की हत्या के पीछे के संभावित मकसद पर कुछ भी कहने से बच रहा है. वहीं सूत्रों ने हत्या के लिए लश्कर कैडरों के बीच अंदरूनी कलह को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्टों की मानें तो पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फारूक को पीठ पर गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमले में एक 10 वर्षीय लड़का घायल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें