Lebanon Pagers Blast: लेबनान में हजारों पेजर्स फटे, 8 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा हिजबुल्लाह के सदस्य घायल
Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बड़ा धमाका हुआ है. यहां पेजर में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही सैकड़ों लोग घायल हुए है.
By Pritish Sahay | September 17, 2024 9:53 PM
Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बड़ा धमाका हुआ है. बेरूत के उपनगरों और लेबनान के कुछ हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सेना के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हिजबुल्ला सदस्यों की ओर से ले जाए जा रहे पेजर में विस्फोट हो गया है.
Lebanon Pagers' Blast | 2750 have been wounded and 8 people have died in pagers' detonation across the country, reports Reuters, citing Lebanon Health Minister.
इजराइल पर घूम रही है शक कि सूई वहीं पेजर्स विस्फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार माना जा रहा है. सेना के खुफिया विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह इजराइल की ओर से किया गया हमला था. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिये हैं. तस्वीरों में उनके हाथों पर या उनकी पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं.
Video: लेबनान में पेजर्स धमाके में हजारों लोग घायल, देखें वीडियो
सेलफोन के इस्तेमाल के लिए कर दिया गया था मना बता दें, हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के सदस्यों को इससे पहले सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि फोन का इस्तेमाल इजराइल की ओर से उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है. यहीं नही इजराइली सेना इसके जरिए उनपर हमले भी कर सकती है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने और जिन लोगों के पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने को कहा है. भाषा इनपुट के साथ