Malawi Plane Crash: विमान हादसे में मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और 9 अन्य की मौत
Malawi Plane Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति और देश की एक पूर्व प्रथम महिला नागरिक को लेकर जा रहा एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 10 लोगों की मौत हो गई.
By Agency | June 11, 2024 5:34 PM
Malawi Plane Crash: मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य विमान हादसे के शिकार हो गए. सोमवार से ही उपराष्ट्रपति का विमान लापता था, जिसकी तलाश की जा रही थी. रॉयटर्स के अनुसार मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सोमवार को लापता हुए मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहे विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं. उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा (51), पूर्व प्रथम महिला नागरिक शानिल जिंबिरी और आठ अन्य को लेकर विमान इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था और इसे करीब 45 मिनट बाद राजधानी से 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था.
Malawi's President Lazarus Chakwera said on Tuesday during an address to the nation that everyone on board the airplane carrying Malawi Vice President Saulos Klaus Chilima that went missing on Monday had been killed: Reuters
चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन चैनल एमबीसी पर प्रसारित अपने संबोधन में बताया कि वायु यातायात नियंत्रक ने जानकारी दी कि विमान खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा और लौट गया. उन्होंने कहा कि वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया. राष्ट्रपति ने कहा, मैं जानता हूं कि यह हृदय विदारक स्थिति है.
ईरानी के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन
इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर भी लापता हुआ था. जो बाद में तलाश के बाद क्रैश होने की पुष्टि की गई, जिसमें राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों की मौत हो गई थी. रईसी का हेलीकॉप्टर 19 मई को शाम में लापता हुआ था. 20 मई को उनके निधन की खबर आई थी. रईसी के निधन पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था और भारत में एक दिन राष्ट्रीय शोक मनाया गया था.