वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के समर्थन में अभियान चलाने का संकल्प लिया है.
अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने है. भारतीय प्रवासियों को लुभाने के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी अल मेसन के काम की सराहना कर सबको चौंका दिया.
मेसन ‘ग्लोबल रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट एजुकेशनल हॉस्पिटल्स’ के सलाहकार हैं. समारोह में मौजूद ट्रम्प समर्थकों के अनुसार राष्ट्रपति ने अपना भाषण शुरू करते समय मेसन से खड़े होने को कहा और उनके काम की सराहना की.
टेक्सास के एक व्यवसायी हरि नंबूदरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमें गर्व है कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण से पहले मेसन को खड़े होने को कहा और 700 अन्य अतिथियों की मौजूदगी में उनके काम की सराहना की” उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के हकदार थे.मैं चुनाव होने तक देशभर की यात्रा कर भारतीय अमेरिकियों से उनका समर्थन करने की अपील करूंगा.
इस समारोह में करीब 700 ट्रम्प समर्थक मौजूद थे, जिनमें से करीब 30 से अधिक भारतीय अमेरिकी थे, जो अधिकतर डॉक्टर, उद्योगपति और व्यवसायी थे. पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने भी समारोह में शिरकत की थी.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब