हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों का कहना है कि घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन सेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों की जान गई है.
गृहयुद्ध से जूझ रहा सूडान
सूडान पिछले साल से भीषण गृहयुद्ध का सामना कर रहा है. सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच जारी संघर्ष के कारण देश में हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इस हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. हाल के महीनों में सूडानी सेना ने कई इलाकों में RSF के खिलाफ बढ़त बनाई है, लेकिन RSF भी लगातार प्रतिरोध कर रहा है. सोमवार को RSF ने दावा किया कि उसने दक्षिण दारफुर के न्याला शहर में एक सैन्य विमान मार गिराया.
संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सूडान में जारी संघर्ष के दौरान युद्ध अपराध और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. खासतौर पर दारफुर क्षेत्र में नागरिकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं.
हादसे की जांच जारी
विमान हादसे की वजह जानने के लिए सेना और प्रशासनिक अधिकारी जांच कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि देश में जारी गृहयुद्ध के कारण हवाई मार्ग असुरक्षित हो गए हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने सूडान में शांति स्थापना के लिए प्रयास करने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर सूडान में जारी संघर्ष और अस्थिरता को उजागर कर दिया है, जिससे देश के नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.