Monkeypox virus: 50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स ने पसारे पैर, नाइजीरिया में सबसे अधिक मामले दर्ज

50 देशों में मंकीपॉक्स के 3413 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 8 नए देशों में 1310 मामले दर्ज किए गए हैं.

By Piyush Pandey | June 29, 2022 8:44 PM
an image

नाइजीरिया मंकीपॉक्स (Nigeria monkeypox) के प्रकोप से जूझ रहा है. इस साल नाइजीरिया ने मंकीपॉक्स के अधिक मामले दर्ज किए है. यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को कहा. उन्होंने कहा कि मंकिपॉक्स से 50 से अधिक देशों में पहचाना गया है और इस वायरस की प्रवृति जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा BA.4 और BA.5 द्वारा संचालित वायरस के 110 देशों में मामले बढ़े हैं, जिससे वैश्विक मामलों में 20% की वृद्धि हुई है. जबकि वैश्विक आंकड़ा अपेक्षाकृत स्थिर बना हुआ है.


50 देशों में मंकीपॉक्स के 3413 मामले

डब्ल्यूएचओ के अनुसार नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 50 देशों में मंकीपॉक्स के 3413 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं. डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में 8 नए देशों में 1310 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार मंकीपॉक्स के ज्यादातर मामले यूरोप में हैं. हालांकि भारत के लिए रहात की खबर है कि अब तक देश में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं मिला है.

Also Read: Monkeypox: मंकीपॉक्स का प्रकोप असामान्य और चिंताजनक, WHO की आपातकालीन बैठक में होगा आकलन
मंकीपॉक्स से बचाव के लिए स्मॉलपॉक्स का टीका देने पर विचार

यूरोप के चिकित्सा नियामक ने कहा कि वह इस बारे में फैसला करने के लिए आंकड़ों की समीक्षा करेगा कि क्या फार्मास्युटिकल कंपनी बावरियन नॉर्डिक द्वारा बनाये गये स्मॉलपॉक्स (चेचक) के टीके को मंकीपॉक्स के उपचार में इस्तेमाल के लिए अधिकृत किया जा सकता है. यूरोप महाद्वीप में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप के बीच यह बयान आया है. ईयू के औषधि नियामक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी नियामकों ने मंकीपॉक्स से बचाव के लिए टीके के उपयोग को पहले ही मंजूरी दे दी है जिसे यूरोप में इमवैनेक्स नाम से जाना जाता है लेकिन अमेरिका में जीननियोस नाम से बेचा जाता है.

इन देशों में मंकीपॉक्स टीके की शुरुआत

यूरोप में इस टीके को केवल वयस्कों में स्मॉलपॉक्स की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की अनुमति है जो मंकीपॉक्स जैसी बीमारी है. ईएमए ने कहा, यह समीक्षा शुरू करने का फैसला प्रयोगशाला के उन अध्ययनों के परिणामों पर आधारित है जिनमें सुझाव दिया गया है कि टीके से एंटीबॉडी का उत्पादन शुरू हो जाता है जो मंकीपॉक्स के वायरस पर हमला करते हैं. नियामक ने कहा कि यूरोप में टीके की आपूर्ति इस समय बहुत सीमित है. ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका समेत अनेक देशों में मंकीपॉक्स के संक्रमण के अत्यधिक जोखिम वाले लोगों को स्मॉलपॉक्स का टीका लगाने की शुरुआत कर दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version