चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस से 139 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 31 लोगों की जान गई है.ये सभी मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई हैं.आयोग ने कहा कि बुधवार को ही संक्रमण के 143 नए संदिग्ध मामले दर्ज हुए हैं, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 464 घटकर 5,952 हो गई है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि बुधवार रात तक हांगकांग में 104 मामलों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत हुई है.मकाऊ में 10 और ताइवान में 42 मामलों की पुष्टि हुई है.ताइवान में एक शख्स की मौत भी हुई है.इसके अलावा हांगकांग में 43, मकाऊ में नौ और ताइवान में 12 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है.
स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के 134 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 31 लोगों की मौत हुई है.प्रांत में 67,466 मामले हैं और 2902 लोगों की मौत हुई है.
वहीं योनहप समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि दक्षिण कोरिया में 438 मामलों की पुष्टि हुई है.जापान में कोरोना वायरस के 1,037 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.ईटली में 107 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमित मामलों का आंकड़ा 3,089 है.ईरान में इस वायरस ने 92 लोगों की जान ले ली है और 2,922 मामलें रिपोर्ट हुए हैं.
इसके अलावा अमेरिका में कोविड 19 से बृहस्पतिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और देशभर में 160 मामलों की पुष्टि हुई है.फ्रांस ने कहा है कि कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं.इसके बाद कुल मामलों की संख्या 285 हो गई है, जिनमें से 12 का इलाज कर दिया गया है और चार की मौत हो गई है.