किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा अमीर? हिंदू या मुसलमान…
Most Richest Religion in World: क्या आप जानते हैं दुनिया में किस धर्म के पास सबसे ज्यादा दौलत है? किस धर्म के लोग हैं सबसे अमीर? जानिए एक रिपोर्ट के चौंकाने वाले आंकड़े.
By Aman Kumar Pandey | June 3, 2025 12:05 PM
Most Richest Religion in World: दुनिया में अरबपतियों की बात होती है तो अक्सर एलन मस्क, बिल गेट्स और बर्नार्ड अर्नॉल्ट जैसे नाम सामने आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किस धर्म के लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है? न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट इस सवाल का जवाब देती है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में सबसे अधिक संपत्ति ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के पास है. रिपोर्ट में ‘हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स’ यानी एक मिलियन डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति रखने वाले लोगों का आंकड़ा दिया गया है, जिसमें ईसाई सबसे आगे हैं. उनके पास कुल 107,280 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो पूरी दुनिया की संपत्ति का लगभग 55% है.
इस सूची में दूसरे नंबर पर मुसलमान हैं. उनके पास कुल 11,335 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो वैश्विक संपत्ति का 5.9 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर हिंदू धर्म के अनुयायी हैं, जिनके पास 6,505 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, यानी 3.3 प्रतिशत हिस्सा. इसके अलावा, यहूदी धर्म के अनुयायियों के पास 2,079 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो दुनिया की कुल संपत्ति का 1.1 प्रतिशत है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों में से सात देश ईसाई बहुल हैं.
एक और रोचक तथ्य यह है कि दुनिया की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा ऐसे लोगों के पास है जो किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करते. ऐसे लोगों के पास 67,832 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो कुल संपत्ति का 34.8 प्रतिशत है. इस तरह यह साफ होता है कि वैश्विक संपत्ति के मामले में धार्मिक पहचान भी एक अहम भूमिका निभाती है.