Mpox Case: दुनिया में पैर पसार रही नई महामारी, स्वीडन और पाकिस्तान में दर्ज किए गए मामले
पाकिस्तान के साथ साथ यूरोपीय देश स्वीडन में भी Mpox पहला मामला दर्ज किया गया है. इसको बीमारी लेकर सभी देश अलर्ट हो रहे हैं. गुरुवार को पकिस्तान में एक 34 वर्षीय के Mpox से संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यह सख्श सऊदी अरब से पकिस्तान पहुंचा था.
By Kushal Singh | August 16, 2024 12:58 PM
Mpox Case: मंकी पॉक्स एक खतरनाक जानलेवा संक्रमण बीमारी है, जो यूरोप से लेकर एशिया तक अपने पैर पसार रही है. गुरूवार को स्वीडन और पड़ोसी देश पाकिस्तान में Mpox नामक बीमारी से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अंतरराष्ट्रीय “सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल” घोषित किया है. गुरूवार को एक पाकिस्तानी नागरिक जो सऊदी अरब से वापस लौटा था उसको इससे संक्रमित पाया गया था.
Mpox तेजी से दुनियां में फैल रहा है. बता दें कि पकिस्तान के साथ साथ गुरुवार को स्वीडन से भी संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. अब इससे बचाव के लिए सभी देश अलर्ट होते दिखाई दे रहे है. इस क्रम में चीन सरकार भी बड़े कदम उठा रही है. चीनी कस्टम प्रशासन ने एक बयान जारी कर बताया गया है कि अगले छह महीनों तक देश में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों में एमपॉक्स की निगरानी की जाएगी. बताते चलें कि पिछले साल चीन में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले बढ़े थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस खतरनाक बीमारी के लक्षण दिखने में कुछ दिन का समय लगता है. इसके लक्षण दिखना व्यक्ति के संपर्क में आने के 3 से 17 दिन बाद शुरू हो सकते हैं. जब आप संपर्क में आते हैं और जब आपको लक्षण दिखाई देते हैं. Mpox के लक्षण 2 से 4 सप्ताह तक रहते हैं. इस बीमारी की शुरुआत बुखार से होती है. इसके बाद फिर त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे निशान दिखाई देने लगते हैं. लिम्फ नोड्स में सूजन हो जाती है, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और पीठ दर्द, ठंड लगना, जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं.